I2U2 ,India Israel ,USA,UAE का नया आपसी गठजोड़।
INDIA- ISRAEL, UAE -USA - देश मिलकर पश्चिम एशिया में एक नया QUAD बनाया है, जो इन देशों के आपसी रिश्ते और सामरिक सुरक्षाओं को और बेहतर बनाएंगे।
चर्चा में क्यों?
भारत ईसराइल, यूएई, अमेरिका ने एक नए ग्रुप I2U3 नाम से एक ग्रुप बनाया है। और जुलाइ में इसका पहला शिखकर सम्मेलन आयोजित होगा।
(India , Israel【i2】 USA, UAE 【U2】
=I2U2
यह ऑनलाइन सम्मेलन 13 से 26 जुलाइ तक जो बाइडेन की पश्चिम एशियाई देशों के यात्रा के दौरान आयोजित की किया जाएगा।
![]() |
ambassador-eynat-shlein head MASHAV talking on i2u2: ( source -ANI) |
गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए Israeli agency MASHAV के प्रमुख Eynat shlein ने कहा " यह एक सत्य है कि Israel के दो बेहद करीबी Strategic Partnerts भारत और अमेरिका इस नए ग्रुप का हिस्सा है बने चुके है जिसमे आपसी सहयोग होगी, हम वास्तव में इस नए Initiative को बढ़ावा देने के लिए बहुत उत्सुक है।"
I2U2 :-
यह एक वैश्विक बहुउद्देश्यीय चार देशों का गठबंधन है, इसकी आधारशिला October 2021 में Israel में हुई इन चारों देशों के विदेश मंत्रियों के बैठक में रखी गई थी । उस समय इसे International forum for Economic Cooperation रखा गया था इसी के नाम से जाना जाता था।। चुकी QUAD की तरह ही इसमें भी चार देश है तो कई विद्वानों ने इसे West Asia Quad का संज्ञा भी दिए।
भारत के अहमियत :-
जब अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से स्वाल किया गया, हर जगह भारत ही क्यों, QUAD में भी यहां भी, Net price ने कहा, " भारत बहुत बड़ा उपभोक्ता देश के साथ साथ Hightch Quality product को उत्पादन करने वाला भी देश है। " भारत की 140 करोड़ की जनसंख्या जो विश्व के कोने कोने में फैले हुए है, और अपनी हुनर से विश्व को एक अपनी और आकर्षित कर रहे है।
I2U2 :- उद्देश्य
अमेरिका इस वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में एक बार फिर से कई ऐसे समूहों को एक साथ लाना चाहता है,जिनका अस्तित्व पहले विधमान था ,और अब वह निष्क्रिय हो चुका होगा, उनको पुनः इन समूहों में शामिल करना यह अमेरिकी उद्देश्य है, इस समूह के अहमियत इसी बात से लागाया जा सकता है, जब भारत मे इश्थित UAE के राजदूत ने इस समूह को पश्चिम एशिया का क्वाड बताया था।
समूह का उद्देश्य इन चार देशों के बीच सबन्धो को मजबूत करना, खाद्यय सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा में सहयोग करना, जैवप्रौद्योगिकी पर काम करना तकनीकी क्षेत्रो में आपसी सहयोग को सदृढ़ करना आदि ।
भारत के लिए I2U2 का महत्व :-
भारत वैश्विक भू राजनीतिक व्यवस्था में एक अहम स्थान रखता है, भारत के सामने कई सामरिक चुनौतियां भी है, जिनसे निपटने के लिए भारत स्थानीय अस्तर के साथ साथ वैश्विक अस्तर पर भी विभिन्न प्रकार के समूहों में अहम स्थान रखता है। दुनिया के 5वी अर्थव्यवस्था एवं दूसरा सबसे बड़ा जनशक्ति इश्लिये भी विश्व को भारत की अहमियत को समझता है।
East asia में चीन के चुनातियों से निपटने के लिए भारत ने विभिन्न देशों के साथ सैन्य सहयोग बढ़ा रहा है ,हाल ही में वियतनाम के साथ हई सैन्य संधि उसी का एक उदाहरण है, जिस प्रकार QUAD के माध्यम से भारत एशिया प्रशांत क्षेत्रों को चीन के अड़ियल व अनुशासनहीनता को जवाब देने के लिए साध सकता है,
उसी प्रकार West Asia quad अर्थात I2U2 संगठन के माध्यम से भारत Middle East में OIC और कट्टर वहाबी इश्लामिक विचारों को विश्व एवं भारत में पहुचने से रोकने में अहम साबित हो सकता है, क्योकि OIC जो इश्लामिक संगठन है ,जिसका नही कोई ईमान है नही कोई जमीर, यह उन आतंकी सगंठनों के समर्थक है जो इश्लामवाद के नाम पर आतंकवाद फैलाते है उनका समर्थक OIC चुप रहकर करता है, इन सगठनों को जवाब देने में भी यह west Asia QUAD का अहमियत बढ़ जाता है।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions