विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में 6 अंकों के सुधार के साथ भारत का रैंक 37 हुआ।
चर्चा में क्यों?
हाल ही में विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 जारी किया गया है। इस सूचकांक में पिछले वर्ष के मुकाबले भारत की इश्थिति में सुधार देखा गया है।
Institute of Management Development ( IMD) द्वारा जारी की जाने वाले प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत पिछले साल के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करते हुए 37वां स्थान प्राप्त हुआ। बता दु की , पिछले वर्ष इस सूचकांक में भारत को स 43वां स्थान प्राप्त हुआ था (नॉर्डिक) Nordic Country में डेनमार्क (IMD) वर्ल्ड प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक में पहली बार सबसे आगे रहा है।। वही एशियाई देश सिंगापुर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते ,इस सूचकांक में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस सूचकांक रिपोर्ट को पहली बार 1989 मे प्रकाशित किया गया था , इस बार सूचकांक में कुल 63 देशों को प्रतिस्पर्धा में आधार पर रैंक किया गया है।
सूचकांक को जारी करने के लिए कुल 4 कारकों का आधार बनाकर प्रयोग किया जाता है। जिसमे
a. आर्थिक प्रदर्शन ( Economic performance)
b. सरकारी दक्षता ( Government Efficiency)
c. व्यापर दक्षता ( Business Efficiency)
d. आधारभूत संरचना ( Infrastructure)
2021 में जारी IMD के प्रतिस्पर्धा सूचकांक एवं 2022 में जारी प्रतिस्पर्धा सूचकांक।
● भारत का रैंक (2021) 43th
● भारत का रैंक (2022) 37th india Jumps 6 palce √
World Compitetivness Index (2021)
● 1st. ( Switzerland )
● 2nd ( Sweden )
● 3rd. ( Denmark)
World Compitetivness Index (2022)
● 1st (Denmark)
● 2nd ( Switzerland
● 3rd ( Singapore)
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions