Ticker

6/recent/ticker-posts

पारिस्थितिक पिरामिड का महत्व पारिस्थितिकी पिरामिड' क्या है What is Ecological Pyramid

पारिस्थितिकी पिरामिड' क्या है What is Ecological Pyramid


किसी भी 'पारिस्थितिकी तन्त्र' में जीवधारियों का वह अनुक्रम जिसमें ऊर्जा का हस्तान्तरण होता है अथवा होता रहता है, 'भोजन श्रृंखला' कहलाती है। इस 'भोजन श्रृंखला' में लगातार कई पद होते हैं जो 'उत्पादक' से 'विभिन्न स्तरीय उपभोक्ता' तक पहुँचते हैं। 'भोजन श्रृंखला' का वह भाग जो एक ही प्रकार से ऊर्जा प्राप्त करता है, 'पोषी स्तर' कहलाता है। (The part of a food chain in which a group of organisms secures food in the same general way is called as Tropic Level.)

What is Ecological Pyramid,  magadhIAS
image source -pixabay


इस प्रकार सभी जानवर जो सीधे ही अपने लिए शक्ति घास खाकर, जैसे टिड्डा (Grasshopper), जंगली चूहा (Meadow Mice), खरगोश (Hare) और मवेशी (Cattle) प्राप्त करते हैं, एक ही प्रकार के 'पोषी-स्तर' के अन्तर्गत आते हैं।

किसी एक 'पारिस्थितिकी तंत्र' में एक ही पोषी स्तर से सम्बन्धित सभी जानवरों के समूह को इस परिभाषा के अन्तर्गत 'पोषी संरचना' के नाम से जाना जाता है। (The Particular assemblage of trophic levels within an ecosystem is known as "Trophic Structure'.)


सामान्यत: एक 'पारिस्थितिक तंत्र' में 'पोषी स्तरों की संख्या 3 से 6 तक हो सकती है, जिसके अस्तित्व में रहने की प्रणाली एक समान ही होती है। घास अथवा हरे पौधे या वनस्पति प्रथम स्तर के 'पोषी स्तर में आते हैं, जिन्हें हम उत्पादक (Producers) के नाम से जानते हैं।


द्वितीय स्तर का 'पोषी स्तर' शाकाहारी जीवों (Herbivores) का होता है, जो प्रथम स्तर के 'पोषी स्तर पर अवलम्बित होता है। ये प्रथम उपभोक्ता (Primary Consumers) की श्रेणी में गिने जाते हैं। इसके बाद मांसाहारी (Carnivores), उभयचारी (Omnivores) आते हैं। ये सब अलग-अलग समूह के संग्रह अलग-अलग भागों में एकत्रित होकर अपनी-अपनी श्रेणी में बँटकर पूरे 'पारिस्थितिक तंत्र' को सन्तुलित (Balanced ) किये रखते हैं और स्थायित्व (Stability) बनाये रखते हैं। 


इन सभी का एक सामूहिक प्रस्तुतीकरण 'पारिस्थितिकी पिरामिड' (Ecological Pyramid) कहा जाता है। इसमें निश्चित ही उत्पादक सबसे नीचे और स्तरवार उपभोक्ता क्रमवार ऊँचा स्थान प्राप्त करते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ