Ticker

6/recent/ticker-posts

NTA ,UGC. NET/JRF Exam, December 2023 शिक्षण एवं शोध अभियोग्यताव्याख्या सहित हल प्रथम प्रश्न-पत्र | Date 14.12.2023 Shift-1. bilingual

Ugc ,net/jrf paper1  Question answers with explanation in Hindi


Ugc ,net/jrf paper1
NTA ,UGC. NET/JRF Exam, December


23. Which of the following universities in ancient India had six colleges each under them and had a let of exchange of ideas between them? प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन से विश्वविद्यालयों में प्रत्येक के अधीन छह कॉलेज थे और उनके बीच विचारों का बहुत आदान-प्रदान हुआ?

(A) Sridhanya katak/श्रीधान्य कटक

(B) Nalanda/नालंदा

(C) Takshashila/तक्षशिला

(D) Vikramashila/विक्रमशिला


Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :


(a) (A) and (B) only/केवल (A) और (B)

(b) (B) and (D) only/केवल (B) और (D)

(c) (C) and (D) only/केवल (C) और (D)

(d) (A) and (D) only/केवल (A) और (D)


व्याख्या Ans (b)  with good explanations


प्राचीन भारत में नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालयों में प्रत्येक के अधीन छह कॉलेज थे और उनके बीच विचारों का बहुत आदान-प्रदान हुआ। सम्राट कुमारगुप्त प्रथम ने 450 ई. में नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना करवायी थी। प्राचीन काल में यह सबसे बड़ा विश्वविद्यालय था। 

नालंदा विश्वविद्यालय एक आवासीय विश्वविद्यालय था। यह स्थापत्य कला का अद्भुत नमूना था। नालंदा विश्वविद्यालय को 1193 ई. में बख्तियार खिलजी के द्वारा नष्ट कर दिया था। पाल वंश के शासक धर्मपाल द्वारा 8वीं शताब्दी में बिहार प्रांत के भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना करवायी। इसे नालंदा विश्वविद्यालय के समकक्ष माना जाता है। विक्रमशिला विश्वविद्यालय में बौद्ध धर्म एवं दर्शन के अतिरिक्त न्याय, तत्वज्ञान एवं व्याकरण का भी अध्ययन कराया जाता था।



इस लेख से सबंधित किसी प्रकार के प्रश्न है तो आप comment जरूर करें? मैं जल्द ही उतर देने की कोशिश करूंगा। धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ