What qualifications are required fo appointment to the post of Governor?
qualifications of governor:-image-magadhIAS |
(राज्यपाल पद पर नियुक्ति के लिए किन योग्यताओं की आवश्यकता होती है ?)
Ans. संविधान के अनुच्छेद 157 के अनुसार कोई व्यक्ति राज्यपाल नियुक्त होने का पात्र नहीं होगा जब तक वह भारत का नागरिक न हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरी न कर चुका हो। अनुच्छेद 158 में राज्य के राज्यपाल पद के लिए कुछ शर्तों का भी उल्लेख है, जो निम्नलिखित हैं-
1. राज्यपाल संसद अथवा किसी राज्य के विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य नहीं हो सकता। यदि कोई ऐसा व्यक्ति जो संसद अथवा राज्य के विधानमंडल का सदस्य हो तो उसके राज्यपाल नियुक्त हो जाने पर यह समझा जाएगा कि जिस दिन से उसे राज्यपाल का पद ग्रहण किया, उस दिन से संसद अथवा राज्य के विधानमंडल से उसका पद रिक्त हो गया है।
2. राज्यपाल कोई अन्य लाभ का पद धारण नहीं करेगा।
3. राज्यपाल को निःशुल्क निवास स्थान मिलेगा तथा उसे वे सब वेतन, भत्ते, उपलब्धियाँ तथा विशेषाधिकार प्राप्त होंगे, जिन्हें संसद विधि द्वारा निर्धारित करे। उसके वेतन तथा भत्तों में उसके कार्यकाल में कोई अलाभकारी परिवर्तन न होगा। उसके वेतन तथा भत्ते भारत की सचित निधि पर भारित होने के कारण 'मत-निरपेक्ष' (Non-Votable) हैं। राज्यपाल को 1 जनवरी, 2016 से 3.50 लाख रु० प्रतिमाह वेतन दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
अपना पद ग्रहण करने से पूर्व राज्यपाल को उस राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के सामने शपथ लेनी होती है जिसमें वह यह प्रतिज्ञा करता है कि राज्यपाल पद का कार्यपालन श्रद्धापूर्वक करेगा तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान तथा विधि का परीक्षण, संरक्षण तथा प्रतिरक्षण करेगा तथा राज्य की जनता की सेवा और कल्याण में लगा रहेगा। ।
संविधान के अनुसार एक ही व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों का राज्यपाल भी नियुक्त किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions