इतिहास दर्शन के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर विस्तृत व्याख्या /
![]() |
Important questions and answers:magadhIAS |
Which of the folloing correct? निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?
A. R. G. Collingwood said, "As works of the imagination the historian's work and the novelist's do not differe. Where they do differe is the historian's pricture is meant to be true." आर.जी. कॉलिंगवुड ने कहा, 'कल्पना की कृतियों के रूप में इतिहासकारों की कृतियों और उपन्यासकारों की रचाओं में कोई अंतर नही होता है। जो अंतर होता है। वह यह है कि इतिहासकार का चित्र का आशय सच होता है।"
B. Willen de Kooning "The present does not influence me; I influence it." द कूनिंग ने कहा, 'वर्तमान मुझे प्रभावित नहीं करता है, मै इसे प्रभावित करता हूँ।'
C. Marc Bloch said, "But history is neither watch- making nor cabinet construction. It is an endeavour towards better understanding." मार्क ब्लोच ने कहा, 'परन्तु इतिहास न तो घड़ी निर्माण है और न ही कैबिनेट गठन। यह बेहतर समझदारी की दिशा में एक प्रयास है।'
D. David Shannon said, : Life is not simple and therefore history, which is past life, is not simple." डेविड 'जीवन सरल नहीं है और इसलिए इतिहास, जो कि विगत जीवन है, सरल नहीं है।"
E. Ambose Bierce said, 'God alone knows the future, but only a historian can alter the past." एम्ब्रोज वियर्स ने कहा, "केवल ईश्वर ही भविष्य को जानता है परन्तु केवल एक इतिहासकार ही अतीत को बदल सकता है।"
Choose the correct answer from the options below नीचे दिए गव विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) A, C and D only/केवल A, C और D
(b) A, B, C and D only/ केवल A, B, C और D
(c) A, B, C and D only/ केवल A, B, C और D
(d) A, B and D only/केवल A, B, और D
- व्याख्या Explanation
Ans. (d) अनुसंधान गतिविधियों में, प्राथमिक स्रोत ऐतिहासिक दस्तावेजों, साहित्यिक ग्रंथों, कलात्मक कार्यों, प्रयोगों, सर्वेक्षणों और साक्षात्कार जैसे स्रोतों से पहले एकत्र की गयी जानकारी को संदर्भित करता है। इसे 'प्राथमिक डाटा' भी कहते हैं। इसके अन्तर्गत समाचार पत्र, सरकारी आँकड़े, ऐतिहासिक प्रलेख अन्य अप्रकाशित रिकार्ड आदि आते हैं। इस प्रकार प्राथमिक स्त्रोत वे साक्ष्य हैं जो अध्ययन अधीन घटनाओं में भाग लेने वाले या उन पर टिप्पणी करने वाले समकालिक के अभिलेख होते हैं तथा इनकी रचना अन्वेषण अधीन काल में किया जाता है। a
द्वितीयक स्रोत प्राथमिक स्त्रोत की व्याख्या या मूल्यांकन करते है। ये प्राथमिक स्रोत से अटूट रूप से जुड़े होते हैं, इनमें कोई भिन्नता नहीं होती है। इन स्रोतों में प्राथमिक स्त्रोतों को अक्सर वर्णित, सामान्यीकृत और संश्लेषित किया जाता है। जर्नल लेख, पाठ्य- पुस्तक, विश्वकोश आदि द्वितीयक स्रोत के उदाहरण है।
यह प्रश्न ugc net -2022 पेपर का है जो काफी महत्वपूर्ण है।। आधुनिक भारत की बारीकियों को पढ़ने से ही ugc net jrf के दायरे में आ सकते है, ऊपर ऊपर पढ़कर कुछ नही होता।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions