NTA UGC NET/JRF History Paper II,आधुनिक भारत के इतिहास से सबंधित प्रश्न।
Which of these are correct: इनमें से कौन-से सही हैं?
(A) Mahatma Gandhi edited "Indian Opinion" during his South African days./अपने दक्षिण अफ्रीका में रहने के दौरान महात्मा गाँधी ने "इण्डियन ओपिनियन" का संपादन किया।
(B) Judith Brown wrote 'Gandhi's Rise to Power: Indian Politics, 1915-22/ जुडिथ ब्राउन ने 'गांधी राइज टू पावर: इण्डियन पॉलिटिक्स, 1915-22' नामक पुस्तक लिखीं।
(C) Judith Brown gave the sub-contractor theory regarding mobilising of support by Gandhi in regional areas./जुडिथ ब्राउन ने स्थानीय क्षेत्रों में गांधी समर्थित संगठन (तैयारी) के संबंध में उप-ठेकेदार सिद्धांत को प्रस्तुत किया।
(D) Anusuya Sarabhai was the President of the Ahmedabad Mill Owners' Association.(अनुसूया साराबाई अहमदाबाद मिल ओनर एशोसिएशन की अध्यक्षा थी।
(E) Mahatma Gandhi started 'All India Anti- Untouchability League'. / महात्मा गाँधी ने अखिल भारतीय एंटी अनटचएबिलिटी लीग की शुरुआत की।
Choose the correct answer
(a) A and B only/केवल A और B
(b) A, B and C only/केवल A, B और C
(c) A, B, C and D only/केवल A, B, C और D
(d) A, B, C and E only/केवल A, B, C और E
व्याख्या Explanation
Ans. (d): महात्मा गाँधी (2) अक्टूबर 1869 30 जनवरी, 1948 ई.) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। दक्षिण अफ्रीका प्रवास के दौरान इन्होंने 'नटाल भारतीय कांग्रेस' तथा इण्डियन ओपिनियन नामक समाचर पत्र का सम्पादन प्रारम्भ किया जुडिथ एम. ब्राउन गांधी जी पर राइज टू पावरः 'इण्डियन पॉलिटिक्स 1915-22" नामक पुस्तक लिखा है जिसमें इन्होंने गाँधी समर्थित संगठन के संबंध में उप-ठेकेदारी। सिद्धांत को प्रस्तुत किया है।
दक्षिण अफ्रीका से वापस आने के बाद इनका प्रथम सत्याग्रह चम्पारण सत्याग्रह (1917 ई.) था। 'अखिल भारतीय एंटी अन टच एबिलिटी लीग' की शुरुआत 1932 ई. में महात्मा गाँधी ने दिल्ली में की थी। सुभाष चन्द्र बोस ने इन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि दी थी। अनुसूया साराबाई भारत में स्त्री श्रम आंदोलन की अग्रदूत थीं। इन्होंने अहमदाबाद में 'मजदूर महाजन संघ' की स्थापना किया था।
NTA UGC NET/JRF History Paper II, (Dec. 2022) Shift-II
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions