Ugc net 2022 पेपर 2 आधुनिक भारत के इतिहास से सबंधित प्रश्न।
![]() |
History Questins:-magadhIAS |
(Which Viceroy earned the derisive epithet of 'Clemency prefixed to his name from his own countrymen? किस वायसराय को उसके अपने देशवासियों ने उसके नाम के साथ 'राज्यक्षमा' (क्लीमेंसी) जैसा उपहासपूर्ण विशेषक प्रदान किया?
(a) Lord Canning/लॉर्ड कैनिंग
(b) Lord Lytton/लॉर्ड लिटन
(c) Lord Wavell
/लॉर्ड वेवेल
/लॉर्ड वेवेल
(d) Lord Dalhousie/लॉर्ड डलहौजी
- व्याख्या Explanation
Ans. (a) लॉर्ड कैनिंग (1856-62 ई.) कम्पनी के शासन के अधीन नियुक्त अन्तिम गवर्नर जनरल तथा ब्रिटिश क्राउन के तहत नियुक्त प्रथम वायसराय था। इसके शासन काल की सर्वप्रमुख घटना '1857 का विद्रोह' था। यह विद्रोह, भारत में ब्रिटिश उपनिवेश और ब्रिटिश नीति पर लम्बे समय से चल रहे तनाव का परिणाम था। इस विद्रोह से उत्पन्न समस्या से तैयार न होने के बावजूद कैनिंग ने इस अवसर पर उठे तूफान से बचने के लिए निर्णय लिया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए ब्रिटिश भारत के औपनिवेशिक पकड़ को बनाए रखा।
जब विद्रोह को दबा दिया गया तो, उसने नरमी की नीति अपनाई, जबकि उस समय ब्रिटिश विचारधारा स्थानीय आबादी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की पक्षधर थी। कैनिंग को ऐसी आज्ञा मिलने पर भी उसने विद्रोही सिपाहियों एवं अन्य पर कठोर दण्डनात्मक कार्यवाही नहीं की। ऐसा न करने के कारण कैनिंग को उसके अपने देशवासियों (ब्रिटिश लोग) ने उसके नाम के साथ 'राज्यक्षमा' (क्लीमेंसी) जैसा उपहासपूर्ण विशेषण प्रदान किया।
केनिंग के समय के महत्वपूर्ण घटनाएं -Note major events during the time of Canning-
1 1857 का विद्रोह
2. 1856 का विधवा पुनर्विवाह अधिनियम
3. 1858 का एक्ट
4. महारानी विक्टोरिया भारत की साम्राज्ञी घोषित
5. बम्बई, मद्रास तथा कलकत्ता में विश्वविद्यालयों की स्थापना (1857)
6. 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम
7. भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम 1861 के अन्तर्गत कलकत्ता, बम्बई तथा मद्रास में एक-एक उच्च न्यायालयों की स्थापना।
8. भारतीय दण्ड संहिता (1860)
9. सिविल दण्ड प्रक्रिया संहिता (1859)
10. विभागीय प्रणाली की शुरूआत की गयी।
यह प्रश्न ugc net -2022 पेपर का है जो काफी महत्वपूर्ण है।। आधुनिक भारत की बारीकियों को पढ़ने से ही ugc net jrf के दायरे में आ सकते है, ऊपर ऊपर पढ़कर कुछ नही होता।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions