Ticker

6/recent/ticker-posts

NTA UGC NET/JRF History Paper II, (Dec. 2022) Shift-II Question Answers व्याख्या के साथ in Deatils in Hindi

आधुनिक भारत से सबंधित इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न भारत छोड़ो आंदोलन 1942

magadhIAS ,image
Image by magadhIAS 




 Q -1942 भारत छोड़ो आंदोलन के बारे में सही कथन  कौन सा  हैं?


(A) In Contai, the swaraj panchayat was started in November, 1942. / नवंबर 1942 में कोन्ताई में स्वराज पंचायत की शुरुआत की गई थी।


(B) Tamralipta Jatiya Sarkar has a women's corps known as Bhagini Sena./ताम्रलिप्त जातीय सरकार की महिला निकाय को भगिनी सेना के नाम से जाना जाता था।


(C) The parallel government established at Tamluk started the mouthpiece, 'Biplabi'. / तामलुक में स्थापित समानांतर सरकार ने मुखपत्र 'बिप्लबी' को शुरू किया।


(D) In Talcher, during the 'Quit India movement' "Chasi-mulia raj" was established./भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान तलचर में "चासी मूलिया राज" की स्थापना की गई थी।


(E) The "Chasi-mulia raj" in Tamluk was a parallel government of feudal landlords. तामलुक में "चासी मूलिया राज" सामंती जमींदारों की एक सरकार थी।


Choose the correct answer from the options given below: /नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:।


(a) A and B only/केवल A और B

(b) A, B and C only/केवल A, B और C

(c) A, B, C and D only/केवल A, B, C और D

(d) A, C, D E A, C, D और E

व्याख्या Explanation



Ans. (c) : 1942 ई में भारत छोड़ों आन्दोलन के दौरान भारत के कुछ हिस्सों में गुप्त रूप से समानांतर राष्ट्रीय सरकारें भी चलाई जा रही थीं। समानांतर राष्ट्रीय सरकारों में प्रमुख थी- कोन्ताई की स्वराज पंचायत, मिदनापुर में ताम्रलुक की जातीय सरकार, सतारा की प्रति- सरकार, उड़ीसा में तलचर की समानांतर सरकार और उत्तर प्रदेश में बलिया की समानांतर राष्ट्रीय सरकार। नवम्बर 1942 में कोन्ताई में स्वराज पंचायत की शुरुआत की गयी थी। 

ताम्रलुक में जातीय सरकार ने अपना कार्य संचालन करने के लिए विद्युतवाहिनी और भागनी सेना (महिला निकाय) का गठन किया तथा बिप्लबी नाम से एक मुखपत्र प्रकाशित किया। 

उड़ीसा में आन्दोलन की शक्ति किसान संघ और प्रजामंडलों के हाथों में रही। यहाँ के आन्दोलनकारियों ने तलचर में 'चासी-मुलिया राज' की स्थापना की तथा अंग्रेजी राज और उनके संरक्षण में राजाओं के राज के समापन की घोषणा की।

wash of the following are correct:

NTA UGC NET/JRF History Paper II, (Dec. 2022) Shift-II

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ