Ticker

6/recent/ticker-posts

भूगोल के 50 वस्तुनिष्ठ प्रश एवं उसके उत्तर ( geography objective Questions) भारत तथा पड़ोसी।। UPSC, BPSC ,PCS, RRB, SI,

भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश  ( geography objective Questions)


भारतीय भू क्षेत्रो एवं भारतीय राज्यो तथा सीमाओं से सबंधित विभिन्न प्रकार में top 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो आपके ज्ञान में बढ़ोतरी करेगा।



magadhIAS.भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश  ( geography objective Questions)
भूगोल वस्तुनिष्ठ प्रश  ( geography objective Questions)
:magadhIAS



1.प्राचीन भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का अंग था?

(a) पुष्पर द्वीप 

(b) जम्बू द्वीप

(c) कांच द्वीप

(d) कुश द्वीप

2. सर्वप्रथम 'इण्डिया' शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया?

(a) उर्दू

(b) ग्रीक

(c) फारसी

(d) अरबी

3. भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा है-

(a) 6°4' उत्तरी अक्षांश

(b) 7°4' दक्षिणी अक्षांश

(c) 8°4' उत्तरी अक्षांश

(d) 6°8' उत्तरी अक्षांश

4.भारतीय मानक समय आधारित है-

(a) 80° पूर्व देशान्तर पर 

(b) 80° पश्चिम देशान्त पर

(c) 80°30' पूर्व देशान्तर पर

(d) 82°30' पश्चिम देशान्तर पर 

5.भारत का प्रमाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है, जो स्थित है-

(a) दिल्ली के समीप

(b) कोलकाता के समीप

(c) इलाहाबाद के समीप

(d) भोपाल के समीप

6. भारतीय मानक समय व ग्रीनविच समय में अन्तर है-

(a) साढ़े 5 घंटे 

(b) 5 घंटे

(c) 7 घण्टे

(d) 5 घंटे

7. भारत का धुर दक्षिणी भाग की भूमध्य रेखा से दूरी कितनी है ?

(a) 776 किमी. 

(b) 867 किमी.

(c) 876 किमी.

(d) 916 किमी.

8. भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है?

(a) 6100 किमी. 

(b) 7516.5 किमी.

(c) 1200 किमी.

(d) 15200 किमी.

 9. द्वीपों सहित भारत के तट रेखा की लम्बाई कितनी है ?

(a) 6100 किमी. 

(b) 6200 किमी.

(c) 7516.5 fait.

(d) 8000 किमी.

10. भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई है- 

(a) 2933 किमी. 

(b) 3214 किमी.

(c) 3124 किमी.

(d) 3412 किमी.

11. भारत की पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई है-

(a) 2933 किमी.

() 3033 fait.

(c) 3133 किमी.

(d) 3214 किमी.

12. भारत की तट रेखा की लम्बाई है-

(a) 6100 किमी. 

(b) 6200 किमी.

(c) 6175 किमी

(d) 6500 किमी

13. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना है ?

(a) 2.2%

(b) 2.4%

(c) 2.8%

(d) 3.2

14. भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय क्षेत्र (मध्य समुद्र तल से 2135 मीटर या अधिक ऊँचाई) के अन्तर्गत आता है?

(a) 10.7%

(b) 18.6%

(c) 2.8%

(d)43.0%


General Studies (geography objective Questions))


15. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पर्वत और पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है?

(a) 10.7% 

(b) 18.6%

(c) 29.3%

(d) 43.0%

16. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है? 

(a) 10.7% 

(b) 18.6% 

(c) 27.7% 

(d) 29.3%

17. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है?

(a) 10.7%

(b) 18.6%

(c) 27.7%

(d) 43.0%

18. भारत की प्रादेशिक जल सीमा (Territorial water) समूह तट से कितने समुद्री मील की दूरी तक है?

(a) 12 मील

(b) 24 मील

(c) 111 मील

(d) 200 मील

19. भारत का संलग्न क्षेत्र (Continguous zone) प्रादेशिक जल सीमा के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है? 

(a) 12 मील

(b) 24 मील

(c) 100 मील

(d) 200 मील

20. भारत का एकान्तिक आर्थिक क्षेत्र (Exclusive economic zone) संलग्न क्षेत्र के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है?

(a) 10 मील

(b) 200 मील

(c) 300 मील

(d) 400 मील


21. भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है?

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 13

22. सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है- 

(a) महाराष्ट्र 

(b) गुजरात

(c) आन्ध्रप्रदेश

(d) तमिलनाडु

23. निम्नलिखित में से किस राज्य की तट रेखा सर्वाधिक लम्बी है-

(a) केरल

(b) महाराष्ट्र

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) तमिलनाडु

24. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है ?

(a) कर्क रेखा

(b) मकर रेखा 

(c) विषुवत रेखा

(d) आर्कटिक रेखा

25. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

26. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

(a) उड़ीसा 

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) प. बंगाल

निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

(a) बिहारै

(b) उड़ीसा

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

28. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक (Point) है-

(a) केप केमोरिन 

(b) कैलीमेयर प्वाइण्ट 

(c) इन्दिरा प्वाइन्ट

(d) नॉरीमन प्वाइन्ट

29. भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु है-

(a) इन्दिरा कॉल

(b) इन्दिरा प्वाइन्ट

(c) कैलीमेयर प्वाइन्ट

(d) नॉरीमन प्वाइन्ट

30. इन्दिरा प्वाइन्ट का अन्य नाम है-

(a) पारसन प्वाइन्ट

(b) ला-हि-चिंग

(c) पिगमेलियन प्वाइन्ट

(d) इनमें से सभी

Geography Objective question


31.निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटतम स्थित है?

(a) केप केमोरिन 

(b) रामेश्वरम् 

(c) इन्दिरा प्वाइन्ट

(d) इन्दिरा कॉल

 32. भारतीय भूमि का सर्वाधिक उत्तरी भाग है-

(a) इन्दिरा प्वाइन्ट 

(b) पारसन प्वाइन्ट

(c) पिगमेलियन प्वाइन्ट

(d) इन्दिरा कॉल 

33. भारत का दक्षिणतम स्थान इन्दिरा प्वाइन्ट निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है? 

(a) तमिलनाडु 

(b) केरल

(c) लक्षद्वीप

(d) अंडमान निकोबार द्वीप समूह

34. भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम् द्वीप से कौन अलग करता है? 

(a) पाक जलसन्धि

(b) पम्बन चैनल

(c) दस डिग्री चैनल 

(d) नौ डिग्री चैनल

35. आदम का पुल (Adam's bridge) निम्नलिखित में से किन दो देशों के मध्य स्थित है?

(a) भारत एवं पाकिस्तान 

(c) भारत एवं श्रीलंका

(b) भारत एवं बंगलादेश

(d) भारत एवं म्यांमार

36. दस डिग्री (10) चैनल किसके बीच स्थित है?

(a) छोटा अंडमान एवं बड़ा अंडमान 

(b) छोटा अंडमान एवं कार निकोबार

(c) छोटा निकोबार एवं कार, निकोबार 

(d) छोटा निकोबार एवं बड़ा निकोबार

37. डंकन पास (Duncan Pass) किसके  बीच स्थित है?

(a) उत्तरी अंडमान एवं मध्य अंडमान 

(b) दक्षिणी अंडमान एवं मध्य अंडमान 

(c) दक्षिणी अंडमान एवं छोटा अंडमान 

(d) कार निकोबार एवं छोटा निकोबार

38. भारत और श्रीलंका को पृथक् करनेवाला जलडमरूमध्य क्या कहलाता है?

(a) मलक्का जलसन्धि 

(b) डोवर जलसन्धि

(c) पाक जलसन्धि

(d) हार्मुज जलसन्धि

39. श्रीलंका को भारत से पृथक् करती है-

(a) बंगाल की खाड़ी

(b) विन्ध्य पर्वत श्रेणी

(c) पामीर ग्रन्थि

(d) मन्नार की खाड़ी

40. भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारण करने का कार्य करती है? 

(a) रेडक्लिफ रेखा

(c) मैकमोहन रेखा

(b) डूरण्ड रेखा

(d) इनमें से कोई नहीं

41. भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है-

(a) 38वां समानान्तर

(c) मैकमोहन रेखा

(b) रेडक्लिफ रेखा

(d) डूरण्ड रेखा

42. भारत के सुदूर पूर्व में कौन-सा देश भारत के साथ सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है? 

(a) चौन

(b) म्यांमार

(c) पाईलैंड

(d) वियतनाम

43. भारत एवं चीन के बीच सीमा निर्धारित करने वाली मैकमोहन रेखा निम्नलिखित में से किस प्रदेश के उत्तरी सीमा पर खींची गई है?

(a) जम्मू-कश्मीर 

(b) उत्तर प्रदेश

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) अरुणाचल प्रदेश


General Studies (geography objective Questions))


44. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है?

(a) पाकिस्तान

(b) नेपाल

(c) भूटान

(d) श्रीलंका

45. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय उपमहाद्वीप के अन्तर्गत शामिल नहीं कि जाता है ?

(a) पाकिस्तान

(b) नेपाल

(c) श्रीलंका

(d) बंगलादेश

46. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुद्रतटीय सीमा सबसे छोटी है?

(a) गोवा

(b) केरल

(c) उड़ीसा

(d) प. बंगाल

47. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है?

(a) चीन

(b) पाकिस्तान 

(c) बांग्लादेश

(d) म्यान्मार

48. सबसे छोटी स्थलीय सीमा भारत की किस देश के साथ है? 

(a) पाकिस्तान

(b) नेपाल

(c) म्यांमार

(d) भूटान

49. भारत को निम्नलिखित भौतिक प्रदेशों में विभाजित किया जा सकता है-

(a) हिमालय, गंगा का मैदान, दक्षिणी पठार एवं राजस्थान का मैदान

(b) पर्वतीय प्रदेश, हिमानी प्रदेश, नदी घाटी प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश

(c) दक्षिणी पठारी प्रदेश, सागरतटीय प्रदेश, द्वीपीय प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश

(d) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश, बृहत् मैदानी प्रदेश, दक्षिणी प्रायद्वीपीय प्रदेश तथा सागरतटीय प्रदे

50. भारत का कौन सा भू आकृतिक विभाग प्राचीनतम है?

(a) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश 

(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र का मैदान

(c) प्रायद्वीपीय पठार

(d) समुद्रतटीय मैदान

51. गारो, खासी एवं जयन्तियों पहाड़ियाँ संरचना एवं उत्पत्ति की दृष्टि से निम्नलिखि में से किसका भाग है?

(a) हिमाचल पर्वत श्रेणी का

(b) पूर्वांचल की पहाड़ी का

(c) अराकानयोमा पर्वत का

(d) प्रायद्वीपीय पठार का

52. निम्नलिखित में से कौन-सा तट पश्चिमी तट का भाग नहीं है?

(a) काठियावाड़ तट

(b) कोंकण तट

(c) मालाबार तट

(d) कोरोमंडल तट

53. भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है?

(a) दीघा तट

(b) कोरोमण्डल तट

(c) कोंकण तट

(d) मालाबार तट

 54. कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है?

(a) गोवा से कोच्चि

(b) गोवा से दीव

(c) गोवा से दमण

(d) गोवा से मुम्बई

55. लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस प्रकार हुई है?

(a) ज्वालामुखी उत्पत्ति से

(b) मृदा निक्षेपण से

(c) प्रवाल उत्पत्ति से

(d) इनमें से कोई नहीं

56. भारतीय क्षेत्र में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप हैं--

(a) कवारती एवं न्यू मूर

(b) पम्बन एवं चैरन

(c) वैरन एवं नारकोण्डम

(d) ग्रेट अंडमान व लिटिल निकोबार





22.(b),
23.(c)
24. (a)
25.(d)
26. (a)
27.(d)
28. (a)
29.(b)
30. (d)
31.(c)
32. (d)
33.(d)
34.(b)
35.(c)
36.(b)
37.(c)
38. (c)
39.(d)
40. (c)
41.(b)
42.(b)
43.(d)
44. (d)
45. (c)
46. (a)
47.(c)
48. (d)
49.(d)
50. (c)
51. (d)
52. (d)
53.(b)
54. (c)
55. (c)
56.(c)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ