Ticker

6/recent/ticker-posts

एक राष्ट्र के लिए लोकतंत्र का महत्व, लोकतंत्र क्या है और लोकतंत्र क्यों जरूरी है।Importance of democracy for a nation, what is democracy and why democracy is necessary.

लोकतंत्र क्या लोकतंत्र क्यों -What is democracy and why democracy is important



प्रश्न: एक लोकतान्त्रिक सरकार की मुख्य विशेषताएँ लिखिए |Write the main features of a democratic government.

उत्तर: एक लोकतान्त्रिक सरकार की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित है/

(i) ऐसी सरकारें जनता द्वारा निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव द्वारा चुनी हुई होती है।

(ii) लोकतांत्रिक सरकार जनता और संविधान के प्रति जबाबदेह होती है ।

(iii) लोगों द्वारा चुने गए सदस्य ही देश के शासन की बागडोर संभालते हैं और वे सारे प्रमुख फैसले संविधान के अनुरूप ही लेते है


प्रश्नः लोकतंत्र की क्या विशेषताएँ हैं  What are the characteristics of democracy?


उत्तरः लोकतंत्र की विशेषताएँ निम्न है।

(i) लोकतंत्र में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव होते है जिसमें जनता अपने प्रतिनिधि को चुनती है (ii) चुनाव द्वारा लोग जब चाहे मौजूदा शासकों को बदल सकते है ।

(iii) इसमें सभी नागरिकों को सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार प्राप्त होता है।

(iv) इसमें सरकार कानून या संविधान के द्वारा चलाया जाता है ।

प्रश्न: संविधान संशोधन से आपका क्या तात्पर्य है ? What do you mean by constitutional amendment?


उत्तर: समय-समय पर जो संविधान में परिवर्तन लाया जाता है, उसे ही संविधान संशोधन कहते हैं।


प्रश्नः लोकतंत्र की परिभाषा लिखिए |Write the definition of democracy.

उत्तरः लोकतंत्र वह शासन प्रणाली है जिसमें जिसमें शासकों का चुनाव लोग कार्टा है।

प्रश्न: लोकतंत्र के वे तीन मूल्य बताइए जिस पर कोई भी लोकतंत्र टिका हुआ है ? Mention the three values ​​of democracy on which any democracy rests?

उत्तर: स्वतंत्रता, समानता और न्याय

प्रश्नः अलोकतांत्रिक सरकार का कोई दो उदाहरण दीजिए । Give any two examples of undemocratic government.


उत्तरः

(i) राजतन्त्र

(ii) सैनिक शासन


प्रश्नः हमें लोकतंत्र की आवश्यकता क्यों हैं ? Why do we need democracy?


उत्तरः लोकतंत्र की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं :

(i) इसमें जनता शासकों का चुनाव करती हैं |

(ii) लोकतंत्र में चुनाव सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार के आधार पर किया जाता है ।

(iii) लोकतंत्र में अंतिम निर्णय लेने की शक्ति लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के पास होता है

(iv) लोकतंत्र में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव होते हैं जिसमें सत्ता में बैठे लोगों के लिए जीत-हार का समान अवसर मिलता है

(v) लोकतंत्र में सभी वोटों का समान मूल्य होता है।

(vi) लोकतंत्र में एक लोकतान्त्रिक सरकार संवैधानिक कानूनों और नागरिक अधिकारों द्वारा खिंची गई लक्ष्मण रेखाओं के भीतर ही काम करती है ।

प्रश्नः लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली दुसरे शासन प्रणालियों से बेहतर है कैसे How is democratic government system better than other government systems?


अथवा

प्रश्न: लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली की वे कौन कौन सी बातें है जो उसे दुसरे शासन प्रणालियों से बेहतर बनाती है What are those things of democratic governance system that make it better than other governance systems?


उत्तरः लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली निम्न कारणों से बेहतर शासन प्रणाली है ।

(i) लोकतंत्र मूल्यों पर आधारित शासन प्रणाली है जिसमें सभी को स्वतंत्रता, समानता और न्याय मिलता है ।

(ii) लोकतंत्र में जनता अपना शासक खुद चुनती है।

(iii) लोकतंत्र में शासन संविधान के आधार पर किया जाता है।

(iv) लोकतंत्र में विचार भिन्नता को प्रकट करने के अवसर मिलते हैं ।

(v) इसमें नागरिक अधिकार सुरक्षित रहते हैं ।

(vi) इसमें क्रांति का भय नहीं होता क्योंकि क्रांति करने वाली जनता अपना सरकार खुद चुनती है |

प्रश्नः लोकतान्त्रिक और अलोकतांत्रिक सरकार में अंतर लिखिए |Write the difference between democratic and undemocratic government.

https://www.magadhias.com/2023/02/importance-of-democracy-for-nation-what.html
difference between democratic and undemocratic government. 
photo:magadhIAS


प्रश्नः लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को कौन-कौन से अधिकार प्राप्त है What are the rights every citizen has in a democracy?


उत्तर: लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक को निम्न अधिकार प्राप्त है

(i) प्रत्येक नागरिक अपना सरकार खुद चुन सकता है।

(ii) वह किसी भी संस्था का सदस्य बन सकता है, गठन कर सकता है या उसे छोड़ सकता है ।

(iii) वह सरकार की आलोचना कर सकता है या विरोधी दल में शामिल हो सकता है ।

(iv) वह चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी को अपना वोट दे सकता है चाहे वह सत्ता पक्ष हो या विरोधी दल हो

(v) वह किसी भी दल में शामिल हो चुनाव लड़ सकता है या निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकता है ।

प्रश्न: एक लोकतान्त्रिक सरकार के सामने कौन-कौन सी चुनौतियाँ हैं What are the challenges before a democratic government?


उत्तर:

(i) बेरोजगारी की समस्या

(ii) महंगाई की समस्या

(iii) अशिक्षा की समस्या

(iv) जातपात की समस्या

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ