Ticker

6/recent/ticker-posts

मानव अधिकार से क्या समझते, मानवाधिकार के मूल तत्व तथा amnesty international पर संक्षिप्त टिप्पणी ।

मानव अधिकारों से आप क्या समझते हैं ?(What do  मानवाधिकार  you understand by Human rights.)


मानवाधिकार के मूल तत्व —'fundamentals of human rights


मानव अधिकार' शब्द से ही अर्थ स्पष्टतः प्रतिविम्बित होता है। यह अधिकार मानव को मानव होने के कारण प्राप्त होता है इन अधिकारों को प्राप्त करने तथा इसका उपयोग करने के लिए किसी विशिष्टता या योग्यता की आवश्यकता नहीं है। यह अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त होते हैं।

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 की धारा 2 (D.) के अनुसार, “मानव अधिकार का अर्थ व्यक्ति के जीवन, स्वतन्त्रता, समानता तथा गरिमा से सम्बन्धित उन अधिकारों से है जो संविधान द्वारा प्रत्याभूत है, या अन्तर्राष्ट्रीय करारों में वर्णित है तथा भारत में भी न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय है।"


 मानव अधिकार के मूल तत्वों का वर्णन करें ।
(Describe the main elements of Human Rights.)


मानव अधिकार के मूल तत्व - मानव अधिकारों के में विशेष तथ्य इस प्रकार हैं- 

(1) प्रत्येक मानव बिना किसी भेदभाव के इन अधिकारों का हकदार हैं, क्योंकि यह उसे मानव होने के कारण प्राप्त है, अन्य किसी कारण से नहीं

(2) यह अधिकार मूल रूप से मानव की गरिमा से सम्बन्धित है, वह चाहे अभियुक्त हो, युद्धबन्दी हो अथवा बालक, तथा

(3) इन अधिकारों के अभाव में मानव अपने व्यक्तित्व का पूर्ण रूप से विकास नहीं कर पायेगा अर्थात् ये अधिकार उसके व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास हेतु अनिवार्य हैं।

मानव को प्रकृति द्वारा दो विशेषतायें प्राप्त हैं-पहली वह एक व्यक्ति है तथा दूसरी वह एक सामाजिक प्राणी है। उसे स्वयं के विकास के लिए समाज की जरूरत पड़ती है। वह समाज से अलग रहकर अपना विकास नहीं कर सकता तथा समाज में रहने पर उसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सामाजिक व्यवहार के नियमों को अवश्य ही मानना पड़ेगा।

एमनेस्टी इण्टरनेशनल पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये(Write short notes on Amnesty International.) 


उत्तर—एमनेस्टी इण्टरनेशनल मानव अधिकारों की रक्षा के लिए गैर-सरकारी अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों ने मानव अधिकार आयोग की अपेक्षा कहीं अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गैर-सरकारी अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों में इण्टरनेशनल लीग फार हयूमन राइट्स (International League for Human Rights), इण्टरनेशनल कमीशन ऑफ ज्यूरिस्ट International Commission of Jurist) तथा एमनेस्टी इण्टरनेशनल (Amnesty International) महत्वपूर्ण है । 

इन गैर-सरकारी अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों ने मानव अधिकारों की रक्षा हेतु ईमानदारी से प्रयास किये हैं तथा ये संगठन ही जनता के लिए आशा की एक किरण है । गैर-सरकारी अन्तराष्ट्रीय संगठनों में एमनेस्टी इण्टरनेशनल' एक प्रमुख संगठन है। इसकी स्थापना 28 मई 1961 को लन्दन में ब्रिटिश वकील पीटर बनेसन द्वारा की गई थी। एमनेस्टी इण्टरनेशनल का तीव्र गति से विकास हुआ है तथा इसके लाखों सदस्य विश्व के लगभग 150 देशों में फैले हुए हैं। एमनेस्टी इण्टरनेशनल की एक कार्य समिति है तथा इस कार्य समिति के द्वारा ही सभी कार्य किये जाते हैं। एमनेस्टी इण्टरनेशनल का मुख्य उद्देश्य मानव अधिकारों की रक्षा करना है। एमनेस्टी इण्टरनेशनल मानव अधिकारों के हनन को. रोकने के लिए सम्बन्धित सरकारों को अपीलें जारी करती है तथा अनेक रिपोटों एवं पुस्तकों के प्रकाशन और अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों द्वारा विश्व जनमत को मानव अधिकारों के करने का प्रयास किया जाता है।





Amnesty International.understand by Human rights elements of Human Rights.)



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ