राष्ट्रवाद के भौतिक तत्वों की विवेचना कीजिए । (Discuss the Physical elements of Nationalism.) -
राष्ट्रवाद से सम्बन्धित प्रमुख भौतिक तत्व निम्नलिखित हैं
(i) प्रजातीय एकता (i) Racial Integration -- प्राय: समान प्रजाति के व्यक्ति एक समुदाय में गठित होकर भिन्न वर्ण वाले व्यक्ति को स्वयं से पृथक समझने लगते हैं।
(ii) भाषायी एकता (ii) Linguistic Integration —समान भाषा द्वारा राष्ट्रीय साहित्य का सृजन होता है, जिससे वहाँ के निवासियों में राष्ट्रीय चेतना जागृत होती है।
(iii) भौगोलिक एकता। (iii) Geographical Integration — एक स्थान पर निवास करने से लोगों में आत्मीयता एवं प्रेम की भावना का उदय होता है। समान भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले लोगों की आवश्यकताएँ समान होती हैं । वे समान समस्याओं के निराकरण के लिए समान रूप से प्रयास करते हैं।
(iv) धार्मिक एकता —(iv) Religious unity— एक राष्ट्र के नागरिक यदि एक ही धर्म के अनुयायी हों तो इससे राष्ट्रीय एकता में वृद्धि होती है ।
(v) आर्थिक हितों की समानता(v) Equality of economic interests— कुछ विद्वानों के अनुसार आर्थिक हितों की समानता भी राष्ट्रवाद का आवश्यक तत्व है ।
(vi) समान संस्कृति एवं परम्पराए Common culture and traditions संस्कृति और परम्पराओ की समानता का भी राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने में विशेष महत्व है क्योकि मानव उन वेक्तियो के साथ रहना अधिक पसन्द करता है रीति- रिवाज व परम्पराए उनके समान होती है
#Physical #elements #Nationalism.#Racial Integration#Geographical Integration #Linguistic Integration #Religious unity #Common cultureand #traditions #Equality of economic interests
#magadhIAS
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions