प्रश्न 1. पेरिस की शान्ति परिषद् पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। (Write short notes on Paris Peace Council.)
![]() |
agreement :magadhIAS ,source pixabay |
प्रथम महायुद्ध के पश्चात् मित्र राष्ट्रों ने पेरिस की शान्ति परिषद् को बुलाया था। यह सम्मेलन फ्रांस की राजधानी पेरिस में बुलाया गया था। इसमें जर्मनी की पराजय हुई थी। मित्र राष्ट्रों ने जर्मनी से एक सन्धि की जिसे वर्साय की सन्धि कहते हैं। यह सन्धि बदले की भावना से भरी हुई थी। इस सन्धि में जर्मनी का अपमान किया गया था और जर्मनी को विचारों को प्रस्तुत करने का भी अधिकार नहीं था। उसके सारे साम्राज्य को छिन्न-भिन्न कर दिया गया था और उसकी सैनिक शक्ति को घटा दिया गया था। उसके जंगी जहाजों पर मित्र राष्ट्रों का अधिकार स्थापित होता जा रहा था और उसे वे अपने व्यापार के काम में लाने लगे थे। 1871 की सन्धि का बदला फ्रांस ले रहा था। इन सबके अतिरिक्त जर्मनी के ऊपर हर्जाने की एक भारी रकम डाली गई थी, जो उसकी सामर्थ्य से बाहर थी। आल्सेस तथा लारेन के खानों के प्रदेश जहाँ उसने लोहे एवं वस्त्र उद्योग के विशाल कारखाने स्थापित कर रखे थे, उन पर फ्रांस का अधिकार हो गया। जर्मनी के निवासियों को विभिन्न राष्ट्रों के द्वारा अनुशासित होना पड़ा। जर्मनी के विभाजन में राष्ट्रीयता का विरोध किया गया था, उनके अन्दर मान हानि की भावना का उदय हो रहा था। बाध्य होकर जर्मनी को वर्साय की अपमानजनक सन्धि स्वीकृत करनी पड़ी थी। जर्मनी प्रथम महायुद्ध के पश्चात् हुए इस अपमान को कभी नहीं भूल पाया। हिटलर की नीतियों एवं उग्र राष्ट्रवाद ने ही अन्ततः द्वितीय महायुद्ध को अवश्यम्भावी बना दिया। यह कहना सत्य ही है कि प्रथम महायुद्ध ने ही द्वितीय महायुद्ध को जन्म दिया।
प्रश्न 2. 'पूँजीवाद' का अर्थ बताइए । (Explain the meaning of Capitalism.)
उत्तर- पूँजीवाद एक ऐसा लोकाचार है जिसका मूल मंत्र अधिक से अधिक धन की प्राप्ति करना है। पूँजीवाद में साधन इतना महत्त्वपूर्ण नहीं है जितना कि साध्य पूँजीवाद के जीवन का साध्य धन अर्जित करना होता है और उसे वह अपना नैतिक कर्त्तव्य मानता है। अधिकाधिक धन कमाने के उद्देश्य से व्यापक पैमाने पर उत्पादन एवं उत्पादन के साधनों पर व्यक्तिगत स्वामित्व ही पूँजीवाद का आधार है। इस व्यवस्था में उत्पादन पर उत्पादक अथवा श्रमिक का कोई स्वामित्व नहीं होता है वरन् उसका भ्रम पूँजीवादी द्वारा नकद मूल्य देकर खरीद लिया जाता है। श्रमिक का भ्रम ही उसकी आजीविका का साधन होता है। सामान्यतया श्रमिकों को भ्रम का सम्पूर्ण पारिश्रमिक प्रदान नहीं किया जाता है।
In English
Question 1.पेरिस की शांति परिसद पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए (Write short notes on Paris Peace Council.)
Answer – After the First World War, the Allies had called the Paris Peace Council. This conference was called in Paris, the capital of France. Germany was defeated in this. The Allies made a treaty with Germany which is called the Treaty of Versailles. This treaty was filled with vengeance. Germany was insulted in this treaty and Germany did not even have the right to present ideas. His entire empire was torn apart and his military might was reduced. The authority of the Allies was being established over his warships and they were starting to use them for their trade. France was avenging the treaty of 1871. In addition to all this, a huge amount of damages was imposed on Germany, which was beyond its capacity. The territories of the mines of Alsace and Lorraine, where he had established large factories of iron and textile industry, became the possession of France. The inhabitants of Germany had to be disciplined by different nations. Nationalism was opposed in the partition of Germany, a feeling of loss was rising in them. Germany was forced to accept the humiliating Treaty of Versailles. Germany could never forget this humiliation after the First World War. Hitler's policies and radical nationalism ultimately made the Second World War inevitable. It is true to say that the First World War gave birth to the Second World War.
Question 2. पूंजीवाद के अर्थ बताइए। (Explain the meaning of Capitalism.)
Capitalism is such an ethos whose basic mantra is to get more and more money. In capitalism, the means are not so important as the end; the goal of capitalism's life is to earn money and it considers it as its moral duty. The basis of capitalism is the individual ownership of the means of production and production on a large scale with the aim of earning more and more money. In this system, there is no ownership of the producer or worker on the production, but its illusion is bought by the capitalist by paying cash price. The illusion of the worker is the means of his livelihood. Generally, full remuneration is not paid to the workers.
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions