भारत के प्रमुख आयोग महत्वपूर्ण समितियों की सूची /List of Important Committees / Major Commissions in India
आयोग/समिति का नाम एवं उसके प्रमुख तथ्य - Name of the commission/committee and its main facts
• सरदार स्वर्ण सिंह समिति (1976) 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा 10 मूल कर्तव्यों का समावेश
• सरकारिया आयोग (1983) केन्द्र-राज्य सम्बंधों पर अनुशंसाएँ
• घर आयोग (1947-48) (एस.के. धर) राज्यों का पुनर्गठन भाषा के आधार पर नहीं होना चाहिए
• जे.बी.पी. समिति (1948) राज्यों के गठन के लिए भाषा को आधार बनाया गया. इसी के आधार पर जवाहरलाल नेहरू वल्लभ भाई पटेल पट्टाभि सीतारमैय्या)
• राज्य पुनर्गठन आयोग (1956) राज्यों के गठन के लिए भाषा को आधार बनाया गया. इसी के आधार पर सैयद फजल अली हृदयनाथ कुंजरू के एम. पणिक्कर) राज्य पुनर्गठन अधिनियम बनाया गया।।
• लोक लेखा समिति(Public Accounts Committee) कुल 22 सदस्य (15 लोक सभा एवं 7 राज्य सभा से)। इसका मुख्य कार्य भारत
• प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) कुल 30 सदस्य (लोक सभा से) प्रशासनिक दक्षता एवं मितव्ययता बढ़ाने के लिए वैकल्पिक नीतियों का सुझाव तथा संसद में प्राक्कलन के लिए सुझाव
• संयुक्त संसदीय समिति (IPC)) लोक सभा व राज्य सभा के सदस्य। यह एक तदर्थ (Adhoc) समिति है।
• कोठारी आयोग (1976) (डी.एस. कोठारी) भारतीय उच्च सिविल सर्विसेज में परीक्षा तथा भर्ती सम्बंधी नीतियाँ एवं विधिः के लोक लेखा तथा सी.ए.जी. के प्रतिवेदन (Reports) का निरीक्षण करना है।
• बलवन्त राय मेहता समिति (1956-57) त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के गठन की संस्तुति।
• बी. एम. तारकुंडे समिति (1974) चुनाव सुधार, मतदाता को आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करना, चुनाव प्रचार
में सरकारों धन एवं तंत्र का उपयोग न करना आदि अनुशंसाएं की।
• पुंछी आयोग (2007) (मदन मोहन पुछी) केंद्र-राज्य सम्बंध के विषय मे अनुशंसाएं की।
• द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (2005) अध्यक्ष वीरप्पा मोइली (वीरप्पन मोइली ने 2009 में अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया था। उसके बाद वी रामचन्द्रन इसके अध्यक्ष बनाये गए थे
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions