Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का मिथक (Indian national Congress ) UPSC , PCS, NET , SI,


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian national congress)

magadhIAS
indian national congress logo, source: inc.in

भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस की स्थापना दिसंबर में हुई। उस समय के 72 राजनीतिक कार्यकर्ताओ में इसकी नीवं रखी थी।। अखिल भारतीय स्तर पर यह भारतीय राष्ट्रवाद की पहली सुनियोजित अभिव्यक्ति थी। एक अवकाश (Retired .ICS)प्राप्त  अंग्रेज ICS अधिकारी ए. ओ. ह्यूम  ने कोंग्रेस की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी,

सवाल उठता है कि इन 72 कार्यकर्ताओ ने कोंग्रेस की स्थापना क्यों कि और इसके लिए यही समय क्यों चुना?      क्या ये सब अचानक हुआ, या फिर सोची समझी नित्ति का हिस्सा था?

इस सवाल की जवाब अन्य किसी लेख में ढूंढेंगे फिलहाल भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां।।


1• वर्ष 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गयी?

ए ओ ह्यूम


2• भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

- व्योमेश चन्द्र बनर्जी ( WC बनर्जी)
 
3.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कब आयोजित

-28 दिसम्बर 1885

4.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन पुणे में आयोजित किया जाना था. लेकिन उस समय पुणे में बीमारी प्लेग फैल जाने के कारण प्रथम अधिवेशन मुम्बई में आयोजित किया गया था।।

5• भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

दादाभाई नौरोजी
.
6-स्वराज को राष्ट्रीय माँग के रूप में सर्वप्रथम किसने रखा था?

-दादाभाई नौरोजी 

7.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था? 

- लॉर्ड डफरिन

8. कांग्रेस का सूक्ष्मदर्शी अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक किसने उड़ाया था?

- लॉर्ड डफरिन ने 

9. - प्रारंभ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नाम भारतीय राष्ट्रीय संघ रखा गया था. बाद में दादाभाई नौरोजी के सुझाव पर इसका नाम परिवर्तित कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कर दिया गया।

10.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रार्थना याचना तथा विरोध की राजनीति करने का आरोप किसने लगाया था?

-बाल गंगाधर तिलक ने

11.लाल, बाल और पाल त्रिगुट का कौन सा नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बना?

-लाला लाजपत राय
____________________________________
12. बाल गंगाधर तिलक को कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं चुना गया।
____________________________________

13. • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में बाल गंगाधर तिलक ने अभिव्यक्त किया था. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे लेकर रहूँगा?

-लखनऊ अधिवेशन, 1916 ई.


___________________________________

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रमुख तथ्य

13__________________________________

प्रथम अध्यक्ष  डब्ल्यू. सी. बनर्जी

प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष - बदरूदीन तैय्यबजी

प्रथम यूरोपीय अध्यक्ष  ,जॉर्ज यूले
 
प्रथम महिला अध्यक्ष   एनी बेसेन्ट

प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष  सरोजिनी नायडू

____________________________________


14.कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था, यह किसने कहा था 

- सर सैय्यद अहमद खाँ


15. यह किसने कहा था कि कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही हैं, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूँ,कांग्रेस को शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है।

लॉर्ड कर्जन


_______________________________________
सुरेंद्रनाथ बनर्जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं थे।
_______________________________________


16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1924 के अधिवेशन में महात्मा गाँधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की गई, यह अधिवेशन कहाँ हुआ था?

वेलगांव (कर्नाटक)

17. वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी

सुभाष चन्द्र बोस ने


18. • वर्ष 1939 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान सुभाष चंद्र बोस द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा के बाद किसे अध्यक्ष चुना गया ?

- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

19.• कांग्रेस की स्थापना के संदर्भ में सेफ्टी वॉल्व का सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया?

 - लाला लाजपत राय के द्वारा 

____________________________________
महात्मा गांधी ने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता के पश्चात् भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए।
____________________________________
20.• स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष

-आचार्य जे. बी. कृपलानी

21.• किस अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लोग के मध्य समझौता हुआ?

 -लखनऊ अधिवेशन (1916)

22.लगातार छः वर्ष तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे

 - मौलाना अबुल कलाम आजाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ