सफर आधार कार्ड का UPA सरकार से NDA तक का सफर।
आधार के रूप में देश को विशिष्ट पहचान पत्र दिलाने वाले नंदन नीलकेणी का जन्म 1955 में आज ही बेंगलुरु में हुआ था। आधार की अवधारणा के साथ 2009 मे UIDAI (यूआईडीएआई) के गठन के बाद नीलकेणी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर इसका पहला अध्यक्ष बनाया गया था। 1981 में नरायनमूर्ति औऱ पांच अन्य को नीलकेणी इंफोसिस की स्थापना की थी।। जो आज देश का दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है अभी भी वह सरकार की महत्वकांक्षी ओपन टेक्नोलॉजी नेटवर्क परियोजना पर काम कर रहे है।
आज देश मे लगभग 95% प्रतिशत से अधिक वयस्को के पास आधार कार्ड है, 12 अंकों वाला यह आधार कार्ड की सुरुआत सितंबर 2009 में महाराष्ट्र से हुई थी। आज हर काम मे आधार कार्ड की जरूरत है।
आधार कार्ड की सुरुआत UPA सरकार के दौरान हुई थी।। Infosys के co founder नंदन नीलकेणी को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का Chairman ( अध्यक्ष) बनाया गया।
आधार कार्ड आने से भारत मे कई बदलाव हुए है, आज आधार कार्ड वेक्ति की मुख्य पहचान पत्र( Identity proof) की तरह है, UIDAI का गठन जनवरी 2009 में सरकार द्वारा की गई थी, योजना आयोग में सिफारिश पर इसके अगले साल 2010 में आधार कार्ड बनाने के लिए कार्य प्रारंभ हो गई। कड़ी मेहनत और बड़े बड़े IT विसेसज्ञ के सहयोग से कार्य शुरू हुआ।।
29 सितंबर 2010 को पहला आधार कार्ड बना, रंजना सोनवाने के लिए जो महाराष्ट्र की नंदुबार जिले के रहने वाले है
2010 में सरकार की तरफ से Identification. othrority of India Bill संसद में पेश किया।। उसके बाद सरकार ने आधार से लिंक बैंक खातों के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम की सुरुआत की गई। और 1 जनवरी 2013 को आधार व्यवस्था को 51 जिलों में शुरू की गई।
2014 में NDA सरकार ने आधार पर कार्य और तेज कर दिया। 2015 में सरकार ने Linked Digilocker service की शुरुआत की जो वर्तमान में भी एक महत्वपूर्ण system है, इसके जरिये महत्वपूर्ण दस्तावजों को स्कैन करके डिजिलॉकर में आप रख सकते है।
2017 में NDA सरकार ने आयकर अधिनियम में एक नया सेक्शन जोड़ दिया (139 AA) इसके तहत आयकर रिटर्न फ़ाइल करने के लिए पैन कार्ड के साथ साथ आधार कार्ड भी अनिवार्य कर दिया गया।
लेकिन समय समय पर माननीय सर्वोच्य न्यायालय ने आधार पर कई महत्वपूर्ण टिप्पणी की है, राजनीतिक दल भी आधार पर कभी कभी सरकार को अपनी निजता के सुरक्षा के लिए सरकार पर टिका टिप्पणी करते रहते है। खैर जो भी हो।। वर्तमान समय मे आधार कार्ड भारत का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions