Fy.2021-22 America,Become India's Bigest Trading Partner. Overtake China
चीन जो पछाड़ कर वित्त वर्ष 2021-22 में भारत के साथ अमेरिका का द्विपक्षीय व्यापार $119.42 Billion Dollar तक पहुच चुका है। 2020-21 में यह आंकड़ा लगभग 80.51 billion dollar का था।
यह आंकड़ा भारत के हित मे है क्योकि भारत - अमेरिका के बीच व्यापार में भारत का trade surplush रहता है।। वही हम बात करें भारत -चीन व्यापार में तो भारत को भारी trade deficit का सामना करना पड़ता है।
● अमेरिका के साथ व्यापार भारत के पक्ष में : कैसे।
अमेरिका उन गिने - चुने देशों में है जिनके साथ भारत का व्यापार अधिशेष ( trade surplush ) है अमेरिका के साथ भारत का trade surplush 32.8 Billion dollar का है। 2013-14 से 2017- 18 इन वर्षों तक भारत का सबसे बड़ा trading partner अमेरिका रहा है,
वित्तिय वर्ष 2020- 21 में भारत का सबसे बड़ा trading partner चीन था।।
● कौन कितनां आयात - निर्यात करता है।
2021-22 में भारत ने लगभग 76.11 Billion dollars का समान अमेरिका को निर्यात किया।
और वही इस दौर अमेरिका ने भारत को 43.31 billion dollars का समान भारत को निर्यात किया।। जो ईसस पिछले 2019-20 वित्तिय वर्ष में अमेरिका से 29 billion dollars का समान आयात हुआ था , आयात अधिक हो रहा इसका अर्थ है देश मे खपत की वृद्धि को दर्शाना।
● भारत के पांच सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश।
1. अमेरिका ----- कुल 119.24 Billion Dollars
2. चीन ------ कुल 115.42 Billion dollars
3. UAE ------ कुल 72.9 Billion dollars
4. सऊदी अरब -----42.85 Billion dollars
5. इराक------ कुल 34.33 Billion dollars
अमेरिका से द्विपक्षीय व्यापार और बढ़ेगा जिसे दोनो देशों के आपसी सबन्ध भी बेहतर और मजबूत होंगे।,
कोरोना महामारी और चीन के आक्रमकता ,चाहे वो बॉर्डर पर हो या politics में विदेशी कम्पनियों के लिए एक चिंता का विषय बन चुका है, इशीलए बहुत से कम्पनियां चीन से अपना कारोबार समेट रहे और भारत - वियतनाम, इंडोनेशिया आदि देश में अपना कारोबार sift कर रहे।
● आयात की दृष्टि से शीर्ष 5 देश। 2020-2
1. China (17.7% )
2. America (7.4)
3. UAE (6.0%)
4. Hong Kong (4.3%)
5. Saudi Arabia. (4.2%)
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions