डिएगो गार्सिया (Diego Garcia) disputed between Mauritius and the United Kingdom
दक्षिण हिन्द महासागर में इश्थित द्वीप है जिसकी खोज लगभग 1500 ई में पुर्तगाली यात्री डियागो गार्सिया ने की थी।। हिन्द महासागर के बीचों बीच इश्थित चागोस द्वीप समूह में लगभग 60 द्वीप समूह है इसका सबसे बड़ा द्वीप डियागो गार्सिया है
सयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत ने चागोस द्वीपसमूह पर सम्प्रभुता पर मॉरीशस के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि ब्रिटेन को इस द्वीपसमूह से अपना नियंत्रण जल्द से जल्द खत्म कर देना चाहिए।। बहुत पहले से ब्रिटेन और मॉरीशस के बीच इस द्वीप को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आरह है, मॉरीशस का कहना है कि हमारे हिस्से वाले चागोस द्वीप समूह में अमेरिका को द्वारा पट्टे पर लिया गया डियागो गार्सिया द्वीप गैरकानूनी है,
diego Garcia island images :source google map |
1965 में मॉरीशस को स्वंत्रता प्रदान करने से पहले ब्रिटेन ने ब्रिटिश indian ओशन टेरिटरी ( indian Dcean territory ) का निर्माण करते हुए मॉरीशस से चागोस द्वीपसमूह को अलग कर दिया था, ब्रिटेन ने डियागो गार्सिया द्वीप को अमेरिका रक्षा उद्देश्यो के के लिए दे दिया था, हिन्द महासागर में केंद्रीय इश्थित होने के कारण सामरिक दृष्टि से इस द्वीप की अहमियत बेहद महत्वपूर्ण बन जाती है, और चुकी भारत के साथ ब्रिटेन और मॉरीशस दोनो के सबन्ध बेहतर है,
मॉरीशस और ब्रिटेन के रास्ट्राध्यक्षो ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से इस विषय मे बात कर रहे है, 21-4-2022 इस समय ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत मे ही है ,विभिन्न मुद्दे को लेकर आपसी व्यापर, वीजा, free trade agreemnt जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बात हुई, जाहिर सी बात इसी सप्ताह 17-4-2022 के अंदर मॉरीशस के प्रधानमंत्री (Mauritius PM Pravind Jugnauth) भी भारत दौरे पर थे, इसमें चागोस द्वीप को लेकर बात होना स्वाभाविक है।
MEA ने कहा :मॉरीशस के प्रधानमंत्री Pravind Jugnauth अपने आधिकारिक कार्यक्रम के अलावा वाराणसी के भी दौरा करेंगे
विदेश मंत्रालय ने कहा :- भारत और मॉरीशस के सम्बंध बहुत ही घनिष्ठ और व्यापक है, जो साझा इतिहास और संस्कृति से बंधे हुए है, Pm Pravind Jugnauth का यह दौरा रिश्तों ओर और घनिष्ठता लाएगी। और मजबूत होगी।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions