UGC NET HISTORY QUESTION. ANSWER ,16-06-2023 हिन्दी मे।
Which of the following statements are correct? निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
A - An image of Krishna was installed in a cave in the Barabar hills by the Maukhari Chief Anantavarman in the 5th century. बराबर पहाड़ी पर स्थित गुफा में मौखरी प्रमुख (मुखिया) अनंतवर्मन द्वारा 5वीं सदी में कृष्ण की एक प्रतिमा चित्र प्रतिष्ठापित करवाया गया था।
B - Vishnu is mentioned in the Junagarh inscription of Skandagupta as the consort of Lakshmi. स्कंदगुप्त के जूनागढ़ अभिलेख मे विष्णु का उल्लेख लक्ष्मी के आश्रय के रूप में किया गया है।
C - The Pallavas had the Boar as their family emblem. पल्लवों के उनके पारिवारिक प्रतीक में शूकर का उल्लेख हैं
D- The god Changu-Narayana i.e. Narayana on Changu or Garuda is situated on Dolaparvata in Nepal. ईश्वर छंगू-नारायण अर्थात् छंगू पर नारायण अथवा गरुड़, नेपाल में डोलापर्वत पर अवस्थित (स्थापित) हैं।
E- The Varaha, Narasimha and Vamana avatars (incarnations) of Vishnu are also found in the sculptures of the rock cut caves at Udayagiri at Mamallapuram. विष्णु के वाराह, नरसिंह एवं वामन अवतार उदयगिरी एवं मामल्लपुरम स्थित शैलकृत गुफाओं की मूर्ति कलाओं में भी पाये जाते हैं।
Choose the correct answer from the options given below - नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) A, B, C and D only/ केवल A, B, C और D
(b) B, C, D and E only / केवल B, C, D और E
(c) A, C and E only / केवल A, C और E
(d) A, B, D and E only / केवल A, B, D और E
Answer. (d): इस प्रश्न का उत्तर देखते है,
बिहार के गया जिले में बेला स्टेशन से आठ मील पूरब की ओर बराबर नामक पहाड़ी स्थित है। यहाँ से मौर्यकाल की बनी हुई सात गुफाएँ प्राप्त हुई है। बराबर पहाड़ी पर स्थिर गुफा में मौखरी शासक अनंतवर्मन द्वारा 5वीं सदी में कृष्ण की एक प्रतिमा चित्र प्रतिष्ठापित करवाया गया था।
गुप्त शासक स्कन्द गुप्त के जूनागढ़ अभिलेख में विष्णु का उल्लेख लक्ष्मी के आश्रय के रूप में किया गया है। स्कन्दगुप्त के लक्ष्मी-प्रकार के स्वर्ण सिक्कों पर लक्ष्मी राजा को कोई वस्तु प्रदान करते हुए चित्रित की गयी है।
ईश्वर छंगू-नारायण अर्थात छंगू पर नारायण अथवा गरूड, नेपाल में डोलापर्वत पर अवस्थित है। विष्णु के वराह, नरसिंह एवं वामन अवतार उदयगिरी एवं मामल्लपुरम् स्थित शैलकत गुफाओं की मूर्ति कलाओं में पाये जाते है। मामल्लपुरम शैली का विकास पल्लव शासक नरसिह वर्मन प्रथम के समय शुरू हुआ था।
नोट - पल्लव साम्राज्य का प्रतीक चिन्ह 'शेर' था। पल्लव शासक नरसिंह वर्मन II ने शेर को अपने प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया।
यह प्रश्न - उतर YCT पुस्तक से ली हुई है, UGC NET के पुराने प्रश्न एवं उत्तर के लिए YCT के पुस्तक बहुत लाभदायक होता है।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions