US Parliament (congress) passes first gun control Bill
![]() |
gun culture" magadhIAS |
अमेरिकी संसद ( congress) ने दशकों से चली आरही gun culture पर नियंत्रण के लिए शुक्रवार को विधयक पारित कर दिया।
पिछले 30 वर्षों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण , gun cantrol Bill माना जा रहा है।
यह विधयक बंदूक के आसानी से खरीद बिक्री पर कड़े नियंत्रण व प्रतिबंध लगाने का कार्य करेगा, इस विधयक को संसद में भी भरपूर समर्थन मिला सदन में कुल 234 के मुकाबले 193 वोट मिला और यह विधयक पारित हो गया। इस पर Democret के किसी सांसद ने विरोध नही किया, वही Republican party के 14 सांसद ने इसके समर्थन में वोट किया
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी उच्य सदन ( Senate ) ने भी इस विधयक को पारित कर दिया था,
गौरतलब हैबकी texas के एक primary school में एक बंदूकधारी ने 19 छात्रों और दो teacher को हत्या कर दी, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं होती आई है, बड़े बड़े Business man जो इस gun culture में शामिल है, अपने वैसे व ताकत से gun नियंत्रण कानून को संसद में पहुचने ही नही देते।
शनिवार को बाइडेन ने बंदूक सुरक्षा कानून पर हस्ताक्षर कर दिए, विधयक पर हस्ताक्षर करने के उपरांत, बाइडेन ने कहा इस कानून से बहुत से लोगो को बचाया जा सकेगा।
इस नए कानून में
![]() |
Rifles: magadhIAS |
18 से 21 वर्ष की age वाले बन्दूक खरीदने वाले युवाओं की पृष्ठभूमि की जांच करी जाएगी यह बन्दूक नियंत्रण Bill American gun Manufacturer और National Raifal association की एक तरह से हार है,
क्योकि United state of America में gun Culture पर नियंत्रण के लिये लंबे समय से, विभाजनकारी मुुद्दा बना हुआ था,
कारोबारी नही चाह रहे थे, यह bill संसद तक भी पहुुँचे, जिसमे अब कानून के तहत समय समय पर बंदूकों की बिक्री पर नियंत्रण रखने की प्रयास किये जायेंगे
बरहाल , America में अब gun culture पर नियंत्रण रखने के लिए कानून बन चुका है। उम्मीद है बेगुनाहों की निरर्थक जान नही जाएगी, मानवाधिकार का उलंघन नही होगा।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions