Plumbex india exhibition ---- 14-5-22
जल ही जीवन है, जल की महत्ता को हम भली- भांति जानते है, भारत मे हर रोज न जाने कितने करोड़ लीटर पानी बर्बाद हो रहे, कही सरकार की गलती की वजह से तो कहीं आम जनता की की गलती की वजह से,
इसी को देखते हुए भारत सरकार समय- समय पर पानी के संरक्षण के लिए पहल करती तथा योजनाएं बनाती है।
Plumbex india exhibition ---- 14-5-22
पानी की importance को समझते हुए,देश मे स्वक्षता और जल संरक्षण को और अधिक महत्व देते हुए, जल संरक्षण के ऊपर ध्यान केंद्रित करने के लिए , सरकार द्वारा, Plumbex India exhibition की आयोजन किया गया।
इसी प्रदर्शनी मे आवास और कार्य तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने दिल्ली में Plumbex india exhibition में भारत टैप पहल ( Bharat tap initiative ) की सुरुआत की गई। जैसा कि हम जानते है plumbing उदयोग एवं सेवाओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जल संरक्षण में, इसी को बढ़ावा देने के लिए Plumbex india exhibition की आयोजन किया गया था।
इस प्रदर्शनी में, मुख्य ध्यान केंद्रित करने वाले ऐसे वस्तु- थे जो पानी को बचाने में सहायक होते है, जैसे नल ,नल का पाइप ,इससे सबंधित अन्य उपकरणों खास इसी क्षेत्र के उदयोग एवं सेवाओं का एक प्रदर्शनी था।
Bharat tap ( भारत टैप) ....
उद्देश्य, बड़े पैमाने पर कम प्रवाह वाले सेनेटरी वेयर पर्दान करना है ताकि, इस तरह श्रोत पर पानी की खपत को कम करना है। सरल भाषा मे बताए तो . आपके बाथरूप किचन में लगे नल की टूटी का मुह थोड़ा छोटा कर दिया जाय तो पानी की प्रवाह कम होगी और पानी कम निकलेगा और इससे पानी की खपत भी कम होगी। इसका कई लाभ है, अगर गलती से नल खुला छूट गया तो, भी प्रवाह कम की वजह से पानी की बर्बादी कम होगी।
ऐसे वस्तु जो पानी की बचत करते है उसे बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराना ,इस तरह पानी की खपत में कमी आएगी।। इसी प्रदर्शनी में निर्मल नल प्रयास की भी पहल की सुरुआत की गई, हर वर्ष लगभग 500 करोड़ लीटर पानी की बचत के लिए काम करेगी।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions