Ticker

6/recent/ticker-posts

total Unicorns in India 2022 list ,Fastest unicorn in India What is startup company क्या.होता है

What is a unicorn company , और  What is startup ....


unicorn क्या है,    unicorn शब्दावली को समझने से पहले।    Start up  के बारे में जानना जरूरी है, Start up क्या होता है,      

एक ऐसी कम्पनी जो ,सुरुअति चरण में है, अपने uniqe product और सर्विस से मार्केट में पैर जमा रहा है,  यह product से मार्केट में काफी डिमांड में है,  कम्पनी को और grow करना है, मार्केटिंग करना है, इसके लिए उसको पैसे की जरूरत होती है,  चुकी मार्किट में कंपनी  का value काफी बढ़ रहा है, investor उसमे निवेश करने की इच्छुक होने लगते, investor कंपनी में पैसे लगाते है, बदले में कंपनी का कुछ शेयर उन्हें मिल जाता है।। यह जो सुरुअति चरण है कंपनी का  इसे ही start tup  की संज्ञा दी जाती है।

यही start up  आगे आने समय मे मार्किट पर पूरी पकड़ बना लेता है, revenue बढ़ने लगते है धीरे धीरे यह। लाखो से करोड़ो में फिर अरबो  की कंपनी बन  जाती है,   पिछले  2021 के आंकड़े के अनुसार भारत के star tup ने  लगभग 42 Billion dollar  जुटाए थे निवेशकों से । इसी के कारण कई star tup  कंपनीया unicorn बन गई।

unicorn

unicorn एक शब्दावली है जिसका प्रयोग हम उस कम्पनियों के लिए करते है जिसका value 1 Billion Dollars  से जयदा हो जाती है

अर्थात   जब कोई company  1 Billion dollars जितनी बड़ी हो जाती है तो उसे  एक  unicorn company कहते है।

unicorn Horse 

भारतीय मुद्रा में  1 Billion Us Dollars  यह लगभग 7500 करोड़ रुपये के बराबर हुआ, जब एक कम्पनी यूनिकॉर्न बन जाती है तो वह कम्पनी निवेशकों को आकर्षित करती है, investment आती है, एक विस्वास जागता है निवेशकों के अंदर कम्पनी के प्रति  और निवेशक उस कंपनी में ढेर सारा अपना पैसा लगाते है।. इससे हजारों की संख्या में जॉब मिलती है, देश की economy में  अहम contribution देती है एक unicorn कंपनी।   


जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था ,भारतीय star tup  आने वाले समय मे 100 यूनिकॉर्न अर्थात सतक लगाने में मदद करेंगे , May 2022 के  first week में ही भारत को अपना 100वां unicorn मिल गया। Bangalore इश्थित Neobank. ने 50 million डॉलर का निवेश जुटाए है,इसके बाद Neobank के अधिकारियों ने कहा  कंपनी की कुल value 1 billion dollar हो चुकी है ,इसके साथ ही यह भारत का 100वां unicorn बन गया।।

2021 के आंकड़े के अनुसार  अमेरिका और चीन के बाद  भारत के पास सबसे ज्यादा विश्व का तीसरा सबसे जयदा 54 Unicorn है ( 3rd largest Unicorne ) है, India overtakes  United kingdoms  to  3rd  place With 100 unicorns


1.   America   (460 unicorns)
2.   China      (301 unicorns)

3. India        (101 unicorns)      Recent   unicorn) 
( physic wallah)
unicorns



आपके सामने कुछ start up कंपनियों का नाम ले रहा हु, जो आगे चलकर एक unicorn बन गए।

BYJU's

Swiggy

OYO Rooms

Dream 11

Razorpay 

Chennai Super Kings. ( IPL Cricket team)

Unacademy.    ..............ऐसे बहुत से start up कंपनी थी जो बाद में  1 Billion dollar company बन गई   अर्थात Unicorn कंपनी बन गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ