What is a unicorn company , और What is startup ....
unicorn क्या है, unicorn शब्दावली को समझने से पहले। Start up के बारे में जानना जरूरी है, Start up क्या होता है,
एक ऐसी कम्पनी जो ,सुरुअति चरण में है, अपने uniqe product और सर्विस से मार्केट में पैर जमा रहा है, यह product से मार्केट में काफी डिमांड में है, कम्पनी को और grow करना है, मार्केटिंग करना है, इसके लिए उसको पैसे की जरूरत होती है, चुकी मार्किट में कंपनी का value काफी बढ़ रहा है, investor उसमे निवेश करने की इच्छुक होने लगते, investor कंपनी में पैसे लगाते है, बदले में कंपनी का कुछ शेयर उन्हें मिल जाता है।। यह जो सुरुअति चरण है कंपनी का इसे ही start tup की संज्ञा दी जाती है।
यही start up आगे आने समय मे मार्किट पर पूरी पकड़ बना लेता है, revenue बढ़ने लगते है धीरे धीरे यह। लाखो से करोड़ो में फिर अरबो की कंपनी बन जाती है, पिछले 2021 के आंकड़े के अनुसार भारत के star tup ने लगभग 42 Billion dollar जुटाए थे निवेशकों से । इसी के कारण कई star tup कंपनीया unicorn बन गई।
unicorn
unicorn एक शब्दावली है जिसका प्रयोग हम उस कम्पनियों के लिए करते है जिसका value 1 Billion Dollars से जयदा हो जाती है
अर्थात जब कोई company 1 Billion dollars जितनी बड़ी हो जाती है तो उसे एक unicorn company कहते है।
![]() |
unicorn Horse |
भारतीय मुद्रा में 1 Billion Us Dollars यह लगभग 7500 करोड़ रुपये के बराबर हुआ, जब एक कम्पनी यूनिकॉर्न बन जाती है तो वह कम्पनी निवेशकों को आकर्षित करती है, investment आती है, एक विस्वास जागता है निवेशकों के अंदर कम्पनी के प्रति और निवेशक उस कंपनी में ढेर सारा अपना पैसा लगाते है।. इससे हजारों की संख्या में जॉब मिलती है, देश की economy में अहम contribution देती है एक unicorn कंपनी।
( physic wallah)
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions