भारत और यूएई की सबन्ध पिछले 2 दशकों में अपने शर्वोच्य शिखर पर है, खास कर 2014 में NDA की सरकार आने के बाद, भारत और UAE की सबन्धों को और प्रगाढ़ किया, दोनो देशों ने मिलकर भविष्य की चुनोतियों को मिलकर हल करेंगे।
India–United Arab Emirates relations 2022)
यूएई औऱ भारत के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और आर्थिक सबन्धों के आधार पर दोस्ती के मजबूत बंधन है, और बाद में 1971 में यूएई में फेडरेशन निर्माण के साथ यह रिश्ता फला फुला।
बता दु की UAE एक देश बनने के 1 वर्ष बाद ही अर्थात 1972 में UAE ने दिल्ली में अपना पहला राजदूत नियुक्त किया, भारत भी देर न करते हुए अगले ही साल वर्ष 1973 में UAE में पहला अपना राजदूत नियुक्त किया,
तब से दोनो देशों ने सभी क्षेत्रों में अपने relation को और बढाने के लिये अथक गम्भीर प्रयास किये है।
सयुक्त अरब अमीरात और गणतांत्रिक भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापर( trade) करीब 60 Billion Dollars का है। जिसमे देखा गया है कि लगभग 35 billion doller का व्यापार गैर पेट्रोलियम पदार्थ थे, जो भारत की एक मजबूत कड़ी बनकर उभरी है, अमेरिका और चीन के बाद UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड partners है
भारत अपनी जरूरत की 8% तेल का हिसा UAE से ही खरीदता है,
सयुक्त अरब अमीरात, FDI के मामले में भारत मे 10व सबसे बड़ा निवेशक है, प्रमुख UAE कम्पनियों DP World, EMAAR, RAKIA etc.. जैसे कंपनियां भारत मे निवेश कर रही है,
भारत के प्रधानमंत्री को सयुक्त अरब अमीरात का सबसे बड़ा नागरिक स्मामन, (आर्डर ऑफ जायद) दिया गया, दोनों देशों के रिश्तों को आगे ले जाने के लिए,
2017 के गणतंत्र दिवश के समारोह पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान को मुख्य अतिथि बनाया गया, दोनो देशों के रिश्ते कई मायने में बेहतर है
भारतीय डायस्पोरा UAE में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है भारतीय softpower को बढ़ाने में, लगभग 30 लाख भारतीय UAE में रहते है वही लगभग 14000 UAE के नागरिक भारत मे रहते है,
अन्य अरब देशों के अपेक्षा सयुक्त अरब अमीरात,कटररता, वहाबी सोच से ऊपर उठ आधुनिक समाज मे जीना चाहता है, जो भविष्य की मांग है, यही वजह है कि अन्य मुश्लिम देशों के अपेक्षा UAE की विकास की रफ्तार काफी तेज है,
west asia QUAD में भारत अमेरिका isreal, UAE है अरब देशों में अपनी एक अलग पहचान बनाने की राह पर चल पड़े है,
INDIA -UAE Bilateral Trade--
INDIA - UAE के बीच Bilateral Trade 2022 में बढ़कर USD 60 Billion Dollers तक पहुच चुका है जो एक Historical है
18 february 2022 को INDIA और UAE द्वारा शिखर समेलन में Comprehensive Economic partnership Agreement ( CEPA) पर हस्ताक्षर किए है ,जिसके तहत अगले 5 वर्षों में Bilateral Trade- को 60 Billion dollar से बढाकर 100 Billion Dollar तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
वर्तमान में भारत सयुक्त अरब अमीरात को लगभग usd 26 100 Billion Dollar का समान निर्यात करता है।
Defence रक्षा।
एक चीज बड़ी इंटरेस्टिंग लगती है, जो भी epupment भारत खरीदता है वही UAE खरीदता है, इसपर बहस हो सकती है ,लेकिन भारत ने जब 36 RAFEL विमान अपनी Airforce में induct किया कुछ महीने बाद ही लगभग 80 राफेल UAE खरीदेगा समाचार आगई।।
मार्च 2021 में UAE में होने वाली डेजर्ड फ्लैग(Desert Flage VI) वह युद्धाभ्यास है जिसमे कई देश अपनी airforce को हिसा लेती है, सयुक्त अरब अमीरात में होने वाली इस अभ्यास में भारत की Airforce भी जिश्मे हिसा ले रही है, भारत और यूएई के मजबूत होते हुए सबन्धों की एक कदम है,
INDIA- UAE के बीच 7 august 2021 को abu dhabi तट पर Bilateral navy exercise Zayed Talwar का आयोजन किया गया।,जिसमे MK 42B Helicopter के साथ साथ INS kochi को शामिल किया गया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति Trump कई मायने में अपनी कार्यकाल को एक इतिहास के पनन्ने का सुनहरा अध्याय बना दिया है, अब्राहम अकॉर्ड (Abraham Accords)) के तहत ही 13 अगस्त 2020 के ही बीच Isreal व सयुक्त अरब अमीरात के बीच ऐतिहासिक संधि हुई, जो हमारा पड़ोसी पाकिस्तान के पेट मे दर्द होना सुरु हो गया।
Isreal और UAE की संधि पाकिस्तान मे कट्टरवाद व आतंक सर्परस्ती, जिसकी terrorism state policy है अल्पसंख्यक के धर्मांतरण ,गोली मारना, पाकिस्तानी लोगो और प्रधानमंत्री के मुह पर एक आधुनिकीरण, वैज्ञानिक सोच का तमाचा था,
यूएई भारत का का मधुर सबन्ध ही है जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISIS द्वारा पोसित आतंकियो को पकड़ने में UAE भारत को सूचना देने में सहयोग करता है ।,
, India, UAE, relationship, bilateral trade, defence, security, India uae cultures
--> Important key point of this Article >
UAE India trade
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions