क्षेत्रीय परिषद (zonal council) in hindi
भारतीय सविधानं में क्षेत्रीय परिषद क्षेत्रीय परिषद के सबन्ध में कोई उपबन्ध नही है कोई प्रावधान नही किया गया था, 21 दिसम्बर 1955 को राज्य पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट पर। संसद में थोड़े विचार विमर्श में बाद
जवाहरलाल नेहरू ने भारत में 6 क्षेत्रीय परिषद में की आस्थापन की सुझाव दिया,
वर्तमान में भारत मे कुल 6 क्षेत्रीय परिषद है इनका मुख्यालय अलग-अलाग शहरों में है।
भारत मे पांच क्षेत्रीय परिषद है इनका गठन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है और के केंद्रीय
गृहमंत्री या राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त मनोनीत के केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय परिषद का अध्यक्ष होता है।
सबंधित राज्यो के मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष होते है जो प्रतिवर्ष बदलते रहते है
भारत मे गठित कुल 6 क्षेत्रीय परिषद है इनके राज्यो के नाम इस प्रकार है।
(1) उतरी क्षेत्रीय परिषद पंजाब, हरियाणा ,राजस्थान,जम्मू कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश , राजस्थान केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली मुख्यालय ( नई दिल्ली)
(2) मध्य क्षेत्रीय परिषद :- उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, एवम छत्तीसगढ़ मुख्यालय (प्रयागराज)
(3) पूर्वी क्षेत्रीय परिषद:- , बिहार झारखंड,उड़ीसा, सिक्किम,और पश्चिम बंगाल,
(4) पश्चिम क्षेत्रीय परिषद :- गुजरात, महाराष्ट्र ,गोवा , दमन दीव एवं दादर नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश
(5) दक्षिण क्षेत्रीय परिषद:- आंध्रप्रदेश , केरल, कर्नाटक, एवं तमिलनाडु, एवं पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश। मुख्यालय (तमिलनाडु)
(6) पूर्वोत्तर परिषद:- पूर्वोत्तर परिषद अधिनियम 1971 के तहत पूर्वोत्तर परिषद बनाई गई। यह परिषद, मेघालय त्रिपुरा ,मिजोरम, मणिपुर नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश इन सभी की समस्याओं पर विचार करती है
सिक्किम पहले पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में था अब उसे निकालकर पूर्वोत्तर परिषद में शामिल किया जाएगा ,सरकार ने green signal दे दी है।
Source-- Ministry of Home hffairs
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions