उदाहरण:- 1 मीटर में 1 बिलियन नैनो मीटर होता है।। अर्थात 1 मीटर में 100 करोड़ नैनो मीटर होते है। 10 के पावर माईनस 9
नैनो एक ग्रीक शब्द है जिसका अर्थ ,शुक्ष्म ,छोटा, बौना , पदार्थ होता है।
Nano technology में सारा खेल अणुवो व परमाणुओं के प्रयोग से होता है।
Physic , chemistry, informatic, Baio technology जैसे महत्वपूर्ण subject को आपस मे जोड़ता है।
Nano science और nano technology पीछे के विचार 29 December 1959 में भौतिकशास्त्री रिजर्ड फिनमैंन , Cairlfonia Institute of Technology. में अपने भाषण देते हुए कहा था, There planty of Room at The Bottom,. ये जो words था आग्गे चलकर nano टेक्नोलॉजी का आधार बना।
चुकी जिस time रिचर्ड बोल रहे थे nano science के बारे में। उस समय विज्ञान उतनी तरक्की नही की थी जिसे ,उनकी विचार को पटेक्टिकल करके दिखाए,
लेकिन वर्तमान समय में हमारे पास तरह तरह की अत्यधुनिक तकनीक विकसित हो चुकी है,
इसका प्रतिफल यह है कि वर्तमान समय मे बहुत से अन्य कामों में nano science का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है।
Nano technology, स्वास्थ के क्षेत्र में विभिन्न अनुप्रयोग।
● हार्ट अटैक के लिए Nano डिटेक्टर।
● धमनियों में पटिका कई जांच करने के लिए Nano chips नानोचिप्स
● नेत्र शल्य चिकित्सा, कीमोथेरेपी, इत्यादि के लिए Nano कैरियर्स
● रक्त शर्करा के स्तर को विनियमित करने के लिए डाईबेटिक पैड
● मष्तिष्क सबन्धी विकारों को चिकित्सा उपचार के लिए मष्तिस्क में दवा इंजैक्ट करने के लिए नैनोकण
● नैनोस्पॉन्ज लाल रक्त कोशिका झिल्ली के साथ लेपित बहुलक नैनोकण है, और विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करने तथा अंगे रक्तप्रवाह से हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
● नैनो प्लेयर्स का उपयोग रक्तप्रवाह में कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिए किया जाता है।
● DNA अनुक्रमण को और अधिक कुशल बनाने में नानोपोर्स का युपयोग किया जाता है
Nano technology को बढ़ावा देने के लिए सरकारी पहल:-
Nano Science and technology mission NSTM
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions