भारत ने पहली बार 100 Billions Dollars की आंकड़े को छुआ।
World bank ने कहा है की जिस तरह की आंकड़े हमारे सामने आ रहे है, कुछ ही महीनों या इसी साल यह confirm हो जाएगी कि भारत को 100 Billions Dollar की Remittance मिली है, यह Remittance भारत के Foreign Direct Investment से 25% अधिक है। पिछले वर्ष 2021 से 2022 की तुलना करें तो
.2021 में Remittances 89 Billions Dollar
.2022 में Remittances 100 Billions Dollars
पहली बार इतिहास में एक किसी देश ने 100 Billions Dollar का remmitence तक पहुचा, यह किसी भी विकाशील देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, कोरोना महामारी वैश्विक आर्थिक मंदी से विश्व जूझ रहा है, ऐसे समय मे यह उपलब्धि और भी खास हो जाती है।। क्योकि दूसरी तरफ सबसे अधिक Remittance प्राप्त करने वाले देश मे, हमारे पड़ोसी देश Pakistan , srilanka , Bangladesh इन देशों की Remittances में भारी कमी आई है,
आलोचकों के नजर से :-- भारत की Remittances 100 Billions Dollars तक इश्लिये पहुच गया, क्योकि रुपया में काफी गिरावट हुई थी ,तो अमेरिका यूरोप में रहने वाले लोग भारत मे पैसे भेज दिए ताकि ताकि उनके पैसे की value बढ़ जाएगी।।
100 Billions की आंकड़ा तक पहुचने में रुपये की गिरावट थोड़ी मददगार साबित जरूर हुई है, इशमे कोई शक नही।
लेकिन वही हम दूसरी तरफ पाकिस्तान, बांग्लादेश श्रीलंका की currency को देखे तो भारतीय रुपयों से कई गुणा जयदा गिरा है, मगर दिलचस्प बात है कि पिछले वर्ष Pakistan में total Remittances 31 Billions Dollar था, जो इस वर्ष 2 Billion Dollar की गिरावट के साथ 29 Billions तक आगया है,
वही Bangladesh जो पिछले वर्ष 22 Billions Dollar Remittances प्राप्त किया था जो इस वर्ष 21 Billions Dollar तक आ गया है, सबसे खराब स्थिति srilanka की है जो पिछले वर्ष 2021 में 5.6 Billion's Dollar की Remittances मिला था, जो इस वर्ष कम होकर 3.6 Billions Dollar तक आ पहुचा है,
भारत विपरित परिस्थितियों में भी 2021 के मुकाबले 2022 में 12% की Remittances वृद्धि के साथ 100 Billions Dollars की आंकड़े तक पहुचा है,
Remittances के मामले में अरब देशों पर निर्भरता हुई कम।
एक नए दौर की सुरुआत हुई है, भारत की Remittances में सवार्धिक प्रतिशत अरब देश मे, सयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब,कतर बहरीन आदि देशों का होता था, जो इस बार 2022 मे यह परंपरा खत्म होकर United States, United kingdom, East Asia के तरफ मुड़ गया है, 2022 की जो Data है उसमे भारत की Remittances में सर्वार्थिक प्रतिशत अमेरिका का हो हो गया है, 2022 में अमेरिका से सबसे अधिक Remittances भारत भेजे गए है,
World Bank के अनुसार यह एक संरचनात्मक परिवर्तन है ,क्योकि जो पहले Low skill worker GCC country में जाकर काम करके Remittances भेजते थे, और सवार्धिक प्रतिशत इन्ही क होता था , एक नई परिवर्तन देखने को मिल रहा, अब जो Remittances आ रही है वो यूरोपीय देशों में काम कर रहे High Skill Indian Worker का है Remittances में सर्वाधिक प्रतिशत अब High skill workers का है जिसमे, डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट्स, आदि है, GCC देशों पर पिछले 2 वर्षों में भारत की निर्भरता कम हुई है, चाहे तेल की बात अथवा Remittances की। जो एक अच्छा संकेत हो,
Remittances क्या होता है,
Remittances वो पैसा होता है को भारत के worker भारत से बाहर , यूरोप ,खाड़ी देश, अमेरिका आदि देशों में जाकर पैसा कमाते है, और वापस भेजते है भारत मे उसको हम Remittances कहते है।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions