Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत का नामकरण, इतिहासकारों एवं धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार। (Unique and interesting logical analysis)

हमारा राष्ट्र भारत को भारत नाम कैसे पड़ा।अनुठी एवं दिलचस्प तार्किक विश्लेषण।

https://www.magadhias.com/?m=1
How our nation India got its name Bharat. :
magadhIAS



जनसमुदास को दृष्टि से 'भरत' नाम सर्वप्रथम ऋग्वेद में मिलता है। एक भू-भाग के रूप में 'भारतवर्ष' शब्द सर्वप्रथम प्रथम शताब्दी ईसा पूर्व के खारवेल के हाथीगुम्फा अभिलेख में मिलता है। भारतवर्ष अर्थात् भरतों का देश। 

अशोक के अभिलेखों में हमारे देश का नाम 'जम्बूद्वीप' मिलता है। जम्बू नामक वृक्ष की उपलब्धता के कारण इसे 'जम्बूदीप' कहा गया (प्रथम गौण शिलालेख ) ।

सिन्धु नदी के पूर्वी क्षेत्र के लिए फारसियों ने (ईरानियों) फारसी भाषा में 'हिन्दू' शब्द का प्रयोग किया। अरबी लोगों ने इस क्षेत्र को 'अलहिन्द' नाम दिया। तुर्क मुसलमानों ने 'हिन्दुस्तान' तथा उनकी भाषा को 'हिन्दवी' नाम दिया।

हिन्दुस्तान' नाम का प्राचीनतम प्रयोग 262 ईस्वी में उत्कीर्ण सासानीय (ईरानी) शासक शापुर प्रथम के 'नक्श ए-रुस्तम' लेख में मिलता है। यह लेख ईरानी, पहलवी तथा ग्रीक यूनानी भाषा में है।

एक प्रदेश के रूप में ‘भारत का प्रथम सुनिश्चित उल्लेख पाणिनी की पुस्तक 'अष्टाध्यायी' (पाँचवी शताब्दी ईसा पूर्व) में मिलता है, यह तत्कालीन जनपदों में से एक जनपद था। 

फारसी में ‘हिन्दू’, यूनानी में 'इण्डोस', हिब्रू में 'होडू', लेटिन में 'इन्डस' तथा चीनी भाषा में 'तिएनचू' शब्द 'सिन्धु' शब्द के लिए प्रयुक्त हुए हैं।

यूनानियों ने इस देश को 'इण्डिया' नाम दिया। (सर्वप्रथम हेरोडोटस) 

जब आर्य भारत आये तो इनके निवास स्थान को 'सप्त सैन्धव' कहा गया। इसमें पंजाब, सिन्ध एवं अफगानिस्तान का क्षेत्र सम्मिलित था, जहां ऋग्वेद की रचना हुई।

मनु स्मृति में सरस्वती तथा दृषद्वती नदियों के बीच के क्षेत्र को 'ब्रह्मवर्त' तथा गंगा-यमुना दोआब क्षेत्र को 'ब्रह्मर्षि' कहा गया है। 

मनु स्मृति में पूर्वी समुद्र से लेकर पश्चिमी समुद्र तक तथा हिमालय से लेकर विंध्याचल के बीच के भाग को आर्यावर्त' कहा गया है। राजशेखर की काव्य मीमांसा में भी नर्मदा नदी के उत्तर के भाग को 'आर्यावर्त' कहा गया है।

सन् 982 ईस्वी में एक अज्ञात लेखक द्वारा लिखित पुस्तक 'हुडूड अल आलम्' में 'हिन्दुस्तान' शब्द का प्रयोग पूरे भारतीय उपमहाद्वीप के लिए किया गया है।

चीनी यात्रियों में सर्वप्रथम झाना कियान (Zhang Qiam) ने सिन्धु नदी के निचले भाग को 'शेन दू' नाम दिया। कालान्तर में ह्वेनसाँग (Xuan-Zang) ने भारत के लिए 'तिएन-चू' तथा 'इन-तु' शब्दों का प्रयोग किया। इत्सिंग ने भारत के लिए 'आर्य देश' तथा 'ब्रह्म राष्ट्र' जैसे शब्दों का प्रयोग किया।

हिन्दुकुश पर्वत को यूनानी लेखकों ने 'पैरोपनिसस' व 'इण्डियन काकेशस' कहा। चीनी यात्रियों ने 'हिमालय पर्वत' को 'ल' कहा।




IN  ENGLISH



How our nation India got its name Bharat. Unique and interesting logical analysis.



The name 'Bharat' is first found in the Rigveda from the point of view of the public. The word 'Bharatvarsha' as a land is first found in the Hathigumpha inscription of Kharavela of the first century BC. Bharatvarsha means the country of the Bharatas.

The name of our country 'Jambudweep' is found in Ashoka's records. Due to the availability of a tree named Jambu, it was called 'Jambudeep' (first secondary inscription).

The Persians (Iranians) used the word 'Hindu' in the Persian language for the region east of the Indus River. The Arabs named this region as 'Alhind'. Turk Muslims named 'Hindustan' and their language as 'Hindavi'.

The oldest use of the name 'Hindustan' is found in the Naqsh-e-Rustam article of Sasanian (Iranian) ruler Shapur I, engraved in 262 AD. This article is in Iranian, Pahlavi and Greek Greek languages.

The first definite mention of India as a region is found in Panini's book 'Ashtadhyayi' (fifth century BC), it was one of the Janapadas of the time.

The words 'Hindu' in Persian, 'Indos' in Greek, 'Hodu' in Hebrew, 'Indus' in Latin and 'Tianchu' in Chinese are used for the word 'Indus'.The Greeks named this country as 'India'. (First Herodotus)

When Arya came to India, his residence was called 'Sapta Sandhav'. It included the region of Punjab, Sindh and Afghanistan, where Rigveda was composed.

In Manu Smriti, the area between Saraswati and Drishdwati rivers has been called 'Brahmavarta' and the Ganga-Yamuna doab area as 'Brahmarshi'.

In Manu Smriti, the area from the eastern sea to the western sea and from the Himalayas to the Vindhyachal has been called 'Aryavarta'. Even in Rajasekhara's Kavya Mimansa, the north part of Narmada river has been called 'Aryavarta'.

In the book 'Hudud al Alam' written by an unknown author in 982 AD, the word 'Hindustan' has been used for the entire Indian subcontinent.

Zhana Qian (Zhang Qiam) was the first of the Chinese travelers to name the lower part of the Indus river as 'Shen Du'. Later on, Hiuen Tsang (Xuan-Zang) used the words 'Tien-Chu' and 'In-Tu' for India. Itsing used words like 'Arya Desh' and 'Brahma Rashtra' for India.

The Greek writers called the Hindukush mountain as 'Paropnissus' and 'Indian Caucasus'. Chinese travelers called 'Himalaya Mountains' as 'L'.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ