Major Waterfalls in Bihar प्रमुख जलप्रपात और उनकी स्थिति एवं महत्व
1. ककोलत जलप्रपात
यह जलप्रपात बिहार के नवादा जिला में स्थित है इसकी ऊँचाई 46 मीटर लगभग 150 से 160 फुट है, है गर्मियों में बड़ी संख्या में पर्यटन यहाँ आते है, झरने का आनंद लेने।
कोडरमा पठार से निकलने वाली धारा से यह जलप्रपात का निर्माण हुआ है।
2. सुखलदरी जलप्रपात
यह जलप्रपात बिहार के रोहतास जिले में स्थित है, कनहर नदी की पानी लगभग 100 फुट की ऊँचाई से चट्टानों से होकर गुजरती है, जिसे एओ जलप्रपात का स्वरूप त्यार हो जाता है।
3. दुर्गावती जलप्रपात
यह जलप्रपात बिहार के रोहतास जिले में स्थित है, दुर्गावती नदी जो कि रोहतास जिले में बहती है ,इसकी उतर में बहने वाली धारा खादर कोह की घाटी में गिरती है, इस लिए इसे खादर कोह की जलप्रपात भी कहते है, इस जलप्रपात से तीन धारा निकलती है लोहार, हटीयादु एवं कोठस है।
4. तुतला भवानी जलप्रपात
यह भी बिहार के रोहतास जिले में स्थित एक पवित्र धाम, तुतला भवानी के नाम पर इस जलप्रपात का नाम है,, तुतला भवानी मंदिर पहाड़ी की घाटियों में स्थित है मंदिर के सटे पहाड़ी में कछार नदी भी बहती है
5. धुंआ कुंड जलप्रपात
यह रोहतास जिला में स्थित है सासाराम से 15 किमी दूर कैमूर की पहाड़ी पर स्थित है, धुंआ कुंड जलधारा से दो छोटी नदियों की जन्म होती है (i) काव नदी
(ii) कुदरा नदी
6 मंझर कुंड जलप्रपात
यह बिहार के रोहतास जिले में स्थित है यह धुंआ कुंड के नजदीक ही स्थित है।
7. रकीम कुंड जलप्रपात
यह रोहतास जिले में स्थित है।
8. कशिश जलप्रपात
यह बिहार के रोहतास जिले में स्थित है इस जलप्रपात की ऊँचाई लगभग 800 फुट है ,इस स्थान की विशेषता है कि कोई तीन दिशाओं में पहाड़ से गिरने वाली धाराएं को देखा जा सकता है।
9. करकट जलप्रपात
यह जलप्रपात बिहार के कैमूर जिले में स्थित है यह कर्मनाशा नदी पर स्थित है, यह झरना पर मगरमच्छ का प्राकृतिक आवास है, और बिहार सरकार इसे मगरमच्छ संरक्षण रिजर्व eco tourism spot के रूप में विकसित कर रही है।
10. टेलहड़ कुंड जलप्रपात:
यह बिहार के कैमूर जिला में स्थित है, यह जलप्रपात दुर्गावती नदी के उद्गम स्थल के पास रोहतास पठार में स्थित है, इस जलप्रपात की ऊँचाई 80 मीटर है,
इस जलप्रपात की पानी हमेशा ठंडा रहता है इश्लिये गर्मियों में सैलानियों को यह जगह काफी पसन्द आती है, लोग घूमने व पिकनिक मनाने यहां आते है।
इन विषयों से सबंधित, अधिक जानकारी हो तो कृपया कमेंट करके मुझे अवगत कराएं।
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions