भारत के प्रधानमंत्री की सूची List of Prime Minister of India
भारतीय सविधानं के अनुच्छेद 74 के तहत इस बात का स्पस्ट उल्लेख है कि राष्ट्रपति को सहायता देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी और उस मंत्रिपरिषद का प्रधान/ प्रधानमंत्री होगा/
42वॉ सविधानं सांसोधन के द्वारा मंत्रिपरिषद की सलाह राष्ट्रपति के लिए अनिवार्य कर दिया गया था। ( उस समय इंदिरा गांधी की सरकार थी 1976) और 44 वॉ सविधानं संसोधन के द्वारा मंत्रिपरिषद की सलाह की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई, (मोरारजी देसाई 1978) उसमे जोड़ा गया कि मंत्रिपरिषद की सलाह को एक बार पुनर्विचार के लिए वापस लौटा सकते है
अनुच्छेद
77:-- संघ
सरकार के सभी कार्य राष्ट्रपति के नाम से
किये जायेंगे।
(1) संघ सरकार में जब मंत्रियों के
विभागों का बटवारा हो
जाता है तो, कार्य
आवंटन के नियम
को राष्ट्रपति बनाते है
(2) विधि निर्माण के सन्दर्भ में
(3) मंत्रिपरिषद
के संदर्भ में
*और मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति उत्तरदायी
होती है।
भारत के प्रधानमंत्री नाम
व कार्यकाल Prime Minister of
India Name and Tenure
-----> उप
प्रधानमंत्री
--Deputy Prime Minister
भारत के प्रधानमंत्री का पद ,सौवधानिक पद नही है, और नही सविधानं में इसका कोई उल्लेख है। कई अवसरों पर ऐसा होता रहा है की प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में उपप्रधानमंत्री संसद या अन्य स्थानों पर उनके स्थान पर सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं, एवं कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता कर सकते हैं।
भारत के उप प्रधानमंत्री की सूची--- Deputy Prime Minister of India
● मोरारजी देसाई ( 21 मार्च 1967 -6 december
1969)
● चौधरी चरण सिंह ( 28 जुलाई 1979- 9 अक्टूबर 1979)
● जगजीवन राम (9 अक्टूबर 1979- 10 दिसंबर 1979
● यशवंत राव चौहान (10 दिसंबर 1979 - 14 दिसंबर 1980)
● चौधरी देवीलाल (19 अक्टूबर - 1989 - 21 जून 1991)
● लालकृष्ण आडवानी (29 जून 2002 - 20 मई 2004
● अंतराष्ट्रीय
परिषद के वो पदेन
अध्यक्ष होते।
भारत के प्रधानमंत्री और उप प्रधानमंत्री पद की महत्वपूर्ण और गर्वशील इतिहास रहा है कई प्रमुख नेता रहे हैं। यह लेख भारतीय संविधान और सरकारी प्रणाली की महत्वपूर्ण विशेषताओं को प्रकट करता है और उन नेताओं की भूमिका को प्रमुखता से उजागर करता है जो देश के प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। यह लेख उन व्यक्तिगतता और नेतृत्व के आदान-प्रदान को प्रमुख बनाता है जिन्होंने भारत को उच्चतम शिखरों तक पहुँचाया। इस लेख के माध्यम से पाठक भारत के राजनीतिक इतिहास की दृष्टि से यहाँ तक की कैसे नेताओं ने देश की विकास और प्रगति में योगदान दिया है, वह समझ सकते हैं।
धन्यवाद--
0 टिप्पणियाँ
magadhIAS Always welcome your useful and effective suggestions